English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-03-30 165246

शहर में उंचाई से गिरने पर युवक की मौत का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र से आये एक युवक की ऊचाई से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक अपने दोस्त के साथ इंदौर आ रही गाड़ी में बैठकर इंदौर आ गया था।

 

गाड़ी खाली होने के दौरान उंचाई से पैर फिसलने से सिर के बल नीचे जा गिरा। उसके सिर में काफी चोट आई। घटना के बाद युवक दोस्त तुरंत उसे उपचार के लिये एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। जहाँ डॉक्टर ने रात में उसे मर्त घोषित कर दिया।

Also read:  देश की पहली रैपिड ट्रेन चलाने वाले ड्राइवरों की खास ट्रेनिंग शुरू, आपरेटर्स की ट्रेनिंग सामान्‍य ट्रेन ड्राइवरों से अलग है

पुलिस द्वारा बताया गया है की जलगांव में रहने वाला रामकृष्ण (32) पिता अरूण पाटिल निवासी जलगांव अपने दोस्त दिनेश के साथ उसकी आयशर गाड़ी से इंदौर आया था। चोइथराम मंडी में बुधवार को उसकी गाड़ी खाली होने के लिये खड़ी थी। इस दौरान रामकृष्ण वाहन में रखे बारदानो के उपर खड़ा था। नीचे उतरते समय उसका पैर फिसला ओर वह करीब दस फीट उंचाई से सिर के बल नीचे जा गिरा। उसके सिर से खून निकलने लगा। उसे दिनेश इसके बाद अस्पताल ले गया था।

Also read:  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा-भारत में कोरोना के बाद डेली पैसेंजर के 4 लाख से अधिक रिकॉर्ड को किया पार

मृतक के दोस्त दिनेश द्वारा बताया गया कि मृतक रामकृष्ण जलगांव में ही कंपाउडिग बनाने का काम करता है। परिवार में अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। पत्नी कुछ साल पहले विवाद के चलते मायके चली गई थी। रामकृष्ण को जलगांव में काम नही था। उसने दिनेश के साथ इंदौर घूमकर आने का मन बनाया। लेकिन किसे पता था की वह हादसे का शिकार हो जायेगा।

Also read:  मध्य प्रदेश के विदिशा में एक 8 वर्षीय बच्चा 60 फीट की गहराई वाले बोरवेल में गिरा