English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-06-02 082312

3 शातिर महिला अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गई हैं।

कानून से खिलवाड़ करने पर तीनों को गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया गया था। कम उम्र में बड़े कारनामे करने के कारण वह पुलिस की नजरों में आ गई थीं। तीनों की उम्र सिर्फ 19 से 28 वर्ष के बीच है। ऐश व कैश के चक्कर में तीनों ने गलत राह पकड़ ली थी।

ऐश और कैश कमाने का चक्कर

आरोपियों की तलाश में पुलिस काफी समय से भाग-दौड़ कर रही थी। गैंगस्टर में निरूद्ध 3 महिला अपराधियों की गाजियाबाद में गिरफ्तारी की गई है। थाना नंदग्राम पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक ये महिला अपराधी शहर के मोहल्ला जटवाड़ा, जस्सीपुरा एवं प्रेमनगर की रहने वाली हैं।

Also read:  ओमान में फिल्म देखने वालों के लिए खुशखबरी; रूवी, शत्ती कुरम थिएटर फिर से खुलेंगे

उम्र कम, मगर कारनामे बड़े

आरोपियों की उम्र 19, 22 एवं 28 वर्ष है। थाना पुलिस ने तीनों पर गैंगस्टर लगाया था। आरोपियों के विरूद्ध धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार के मुताबिक तीनों महिलाएं सुनियोजित ढंग से जाल बिछाकर शिकार को फंसाती थीं। पीड़ित को ब्लैकमेल कर धोखाधड़ी की जाती।

Also read:  PM मोदी ने ग्रेटर नोएडा में किया वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्घाटन, बोले- किसानों महिलाओं के लिए फायदेमंद होगा डेयरी क्षेत्र

काफी समय से थी तलाश

शिकायत मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। जांच में आरोपियों के कारनामे सामने आए। गिरफ्तारी से बचने को तीनों फरार हो गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए ये महिलाएं शिकार को ढूंढती थीं। अलग-अलग साइट्स पर वह सक्रिय रहती थीं। छदम नामों का इस्तेमाल कर वह शिकार से संपर्क बढ़ा लेतीं।

Also read:  अल-मुगसैल समुद्र तट पर एक मृत पाया गया

खंगाली जा रही और डिटेल

बाद में षडयंत्र के तहत उन्हें फंसाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया जाता था। यदि कोई विरोध करता तो पुलिस में शिकायत कर जेल भिजवाने की धमकी दे जाती थी। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों के नेटवर्क के विषय में और जानकारी जुटाई जा रही है। महिलाओं के कहां-कहां तक संपर्क थे, इसकी डिटेल खंगाली जा रही है।