English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-09-09 065314

 मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक किसान आंदोलन और एमएसपी लागू करने को लेकर लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं। कई जगहों पर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

 

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मोदी सरकार के खिलाफ बयान दिया है। बुलंदशहर के औरंगाबाद क्षेत्र स्थित मुड़ी बकापुर गांव में एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा, एमएसपी को जब तक कानून नहीं बनाया जाता, तब तक काम पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा ‘इस्तीफा तबसे मेरी जेब में ही है, मेरी बातों से नुकसान हो रहा है, तो कोई बोले एक मिनट में दे दूंगा।’

Also read:  वोडाफोन आइडिया के लगभग 2 करोड़ पोस्टपेड ग्राहकों का कॉल डेटा रिकॉर्ड सार्वजनिक हो गया, शोध कंपनी साइबरएक्स9 ने अपनी एक रिपोर्ट में दी जानकारी

सत्यपाल मलिक ने कहा, ”जबसे किसानों की लड़ाई चली है, तबसे इस्तीफा मेरी जेब में ही है। मुझे जिन भी लोगों ने बनाया है, वो मुझसे अगर बोलते हैं कि मेरी कही बातों से उनको नुकसान हो रहा है तो मैं एक मिनट में ये इस्तीफा दे दूंगा।”

Also read:  एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान कांस्य पदक के लिए पहली बार आमने-सामने

सत्यपाल मलिक ने कहा, ”अगर सरकार ने किसानों के एमएसपी की बात नहीं मानी तो फिर से किसानों और सरकार क बीच लड़ाई हो सकती है। इस बार मैं उस लड़ाई में अपने पद से इस्तीफा देकर शामिल हो जाऊंगा। जब तक एमएसपी को कानूनी दर्जा नहीं दिया , तब तक ये मसला हल होने वाला नहीं है। मैं फिर दोहराता हूं, इस्तीफा मेरी जेब में है, किसी को कष्ट है, मेरी बातों से से तो वो बोले, मैं अपने पद से तुरंत हट जाऊंगा।”

Also read:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा कहा- वीवो, ओप्पो और शाओमी पर टैक्स चोरी का संदेह, तीनों को भेजे गए नोटिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा, कर्तव्य पथ का नाम बदलने की जरूरत नहीं थी क्योंकि राजपथ नाम अंग्रेजों ने नहीं रखा था। प्रधानमंत्री हर तीन दि पर उद्घाटन करते हैं, तो इस बार कुछ नहीं मिला तो इसी का कर दिया।