English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-06-28 123919

पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक बार फिर हुई सामूहिक आत्महत्या (Mass suicide) की बड़ी घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। रिश्तों को तार-तार कर देने वाली इस घटना में 40 वर्षीय महिला में अपने 25 साल के दामाद के साथ फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है।

 

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग (Mother-in-law fell in love with son-in-law) चल रहा था। पुलिस ने दोनों शवों को फंदे से नीचे उतरवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Also read:  बहरीन COVID-19 येलो अलर्ट स्तर पर पहुंचा, 19 दिसम्बर से अलर्ट जारी

बाड़मेर ग्रामीण थानाधिकारी पर्बत सिह के मुताबिक सामूहिक आत्महत्या की यह खौफनाक वारदात इलाके लंगेरा फांटा के पास सोमवार देर रात हुई। वहां सास और दामाद ने फांसी का फंदा लगाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मंगलवार को अलसुबह उस वक्त लगी जब बाड़मेर-रामसर रोड़ से गुजर रहे वाहन चालकों ने शवों को लटके हुये देखा। ग्रामीणों ने आत्महत्या की सूचना ग्रामीण थाना पुलिस को दी। इस दौरान वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई।

Also read:  देश में कोरोना संक्रमण मरीजों में आई गिरावट, पिछले 24 घंटे में 145 मरीजों की मौत

दामाद की एक साल पहले ही हुई थी शादी

उसके बाद ग्रामीण थाना पुलिस पर मौके पर पहुंची और दोनों के शव की शिनाख्त करवाई। दोनों ने खेजड़ी के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. दामाद की शादी करीब 1 साल पहले ही हुई थी। थानाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया सामने आया है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस दोनों मृतकों की पृष्ठभूमि खंगालने में जुटी है. परिजनों के आने के बाद उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also read:  पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने का टीएमसी पर बड़ा आरोप, कहा-ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ

सुसाइड कैपिटल बनता जा रहा है बाड़मेर जिला

उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बसा बाड़मेर जिला सुसाइड कैपिटल बनता जा रहा है. यहां आत्महत्या और सामूहिक आत्महत्या के केस बेहद तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी काफी चिंतित है. इस इलाके में प्रेम प्रसंग को लेकर सुसाइड करने के केस भी बढ़ रहे हैं. प्रेम प्रसंग के कई माामले तो रिश्तों को शर्मसार करने वाले सामने आये हैं.