English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-10-15 103527

सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा संचालक गुरमीत राम रहीम एक बार फिर से जेल से बाहर आ गया है। उसे 40 दिन की पैरोल मिली है और इस दौरान वे उत्तर प्रदेश के बागपत के डेरे में रहेगा।

 

शनिवार सुबह 6:55 पर राम रहीम का काफिला सुनारिया जेल परिसर से बाहर निकला और दो गाड़ियों में उनके नजदीकी लोग उसे लेने पहुंचे थे। पुलिस सुरक्षा के साथ राम रहीम को बागपत की तरफ रवाना किया गया।

Also read:  राहुल-प्रियंका गांधी से पूछताछ की, पूछताछ के दौरान दिल्ली पुलिस हायर किए थे 100 फोटोग्राफर

बताया जा रहा है कि इस बार राम रहीम ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा जाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन सरकार की तरफ से यह अर्जी खारिज कर दी गई और विकल्प के तौर पर राम रहीम की तरफ से राजस्थान के आश्रम का भी हवाला दिया गया था, लेकिन उसे भी मंजूर नहीं किया गया। इसलिए उन्हें फिर से उसी बागपत के डेरे में रहना पड़ेगा, जहां पर पिछली बार उसने पैरोल अवधि काटी थी। गुरमीत राम रहीम को लेने के लिए 2 गाड़ियां पहुंची थी, जिसमें उनके नजदीकी लोग शामिल थे। बताया जा रहा है कि उनकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत भी उसे लेने के लिए आई थी। अब राम रहीम बागपत डेरे में किस तरह से रहेंगे, अपने समर्थकों से मिल पाएंगे या नहीं ? प्रवचन दे सकते हैं या नहीं ? यह आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन पिछली बार उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अपनी संगत को संबोधित किया था।

Also read:  प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना', 10 करोड़ परिवारों को मिलेगा इससे योजना से लाभ

हालांकि, काफी अरसे से राम रहीम की पैरोल का विरोध किया जा रहा है और लगातार इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी चुनावी फायदा उठाने के लिए बार-बार राम रहीम को राहत दे रही है। पिछली बार जब उन्हें पैरोल मिली तब पंजाब में विधानसभा चुनाव थे और इस बार पैरोल मिली तो हरियाणा में आदमपुर उपचुनाव है। विपक्षी दल लगातार इस तरह के आरोप लगाते रहे हैं कि राम रहीम के समर्थकों से चुनावी फायदा उठाने के लिए सरकार उन्हें बार-बार पैरोल दे रही है।

Also read:  यूजीसी का सभी कॉलेजों को निर्देश, गणतंत्र दिवस पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में लें हिस्सा