English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-02-10 073417

मेरिका के शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद संकट में घिरे गौतम अडानी समूह को एक और झटका लगा है। दरअसल, ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अडानी ग्रुप के सिक्योरिटीज की समीक्षा करने की बात कही है।

 

MSCI के इस ऐलान के बाद हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर नाथन एंडरसन ने भी प्रतिक्रिया दी है। नाथन एंडरसन ने कहा कि MSCI का ताजा बयान अडानी ग्रुप के शेयरों पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की पुष्टि करती है।

Also read:  UP Election 2022: AAP ने जारी किया घोषणापत्र, कृषक, मजदूर, युवाओं, छात्रों, महिलाओं को दी वरीयता

क्या है MSCI की रिपोर्ट: MSCI के मुताबिक अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के फ्री फ्लोट स्टेटस की समीक्षा की जाएगी। दरअसल, कुछ मार्केट हिस्सेदारों ने अडानी ग्रुप के शेयरों को इंडेक्स में शामिल किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। MSCI नियमों के मुताबिक फ्री फ्लोट किसी भी सिक्योरिटी का हिस्सा होता है, जिसे ग्लोबल इनवेस्टर्स खरीद सकते हैं।

कौन है एंडरसन: बता दें कि एंडरसन की फर्म हिंडनबर्ग ने 106 पेज की रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में अडानी ग्रुप के शेयरों में हेरफेर समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयर बुरी तरह धराशायी हो गए। वहीं, दुनियाभर की रेटिंग एजेंसियां और बैंकों ने भी अडानी ग्रुप को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Also read:  मेघालय के मोइरांग में विधानसभा चुनाव के लिए हुई मतगणना के बाद हिंसा भड़की