English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-07-06 152648

सीएम नीतीश सहित कई मंत्रियों ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत बुधवार को ज्यादा बिगड़ने के बाद पटना के निजी अस्पताल पारस से एयर एम्बुलेंस से दिल्ली स्थित ऑल इंडिया आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया जाएगा। वे चार बजे यहां से दिल्ली के लिए जाएंगे।

 

बुधवार को उनसे मिलने के लिए राजनेताओं का तांता लगा रहा। स्वयं सीएम नीतीश कुमार दोपहर उनसे मिलने पारस अस्पताल पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा कि उनके इलाज में जो भी खर्चा आयेगा वह सब बिहार सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि यह उनका अधिकार है। साथ ही कहा कि वह हमारे अच्छे और पुराने मित्र हैं। हम लोगों ने राजनीति की शुरुआत एकसाथ की थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली जाकर एम्स में सभी टेस्ट कराने पर उनके स्वास्थ्य की सही जानकारी मिलेगी। अभी डॉक्टरों से बातचीत में पता चला है कि वह पहले से बेहतर है।

Also read:  Coronavirus Cases Today: कोरोना से होने वाली मौत में इजाफा, पिछले 24 घंटों के 2 लाख 35 हजार कोरोना केस दर्ज

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ठीक हैं। बातचीत की है। गिरने की वजह से फ्रैक्चर हुआ है और कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने लालू के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की। बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि चिकित्सकों से बातचीत हुई है। उनका कहना है कि उनका स्वास्थ्य अभी स्थिर है। परिवार के लोग और अस्पताल प्रबंधन एक-दूसरे के संपर्क में है। हम सभी की कामना है कि वे जल्द से जल्द ठीक हों।

Also read:  'लॉन्ग मार्च' कर रहे किसानों से सरकार द्वारा अब तक बात नहीं करने पर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने जताई नाराजगी