English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-02-10 095819

विश्वभर में अब तक कोरोना महामारी की चपेट में 40.28 करोड़ लोग आ चुके हैं। वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 57.7 लाख पहुंच गयी है। साथ ही अबतक अब तक दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन की करीब 10.11 अरब डोज़ लोगों को दी जा चुकी हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने गुरुवार को अपने अपडेट में बताया कि वर्तमान में कोरोना के वैश्विक मामले 402,898,166 तक पहुंच गए है।

Also read:  कोरोना वाइरस: पिछले 24 घंटे में आए 15,510 नए केस, 106 ने गंवाई जान

वहीं मृतकों का आंकड़ा 5,775,328 हो गया है, जबकि दिए गए टीके की कुल संख्या बढ़कर 10,118,376,651 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, 77,258,879 मामलों और 912,208 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। मामलों के मामले में दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत (42,410,976 संक्रमण और 505,279 मौतें) है, इसके बाद ब्राजील (26,972,914 संक्रमण और 635,421 मौतें) हैं।

Also read:  चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चन्नी का पंजाब के किसानों को तोहफा, 2 लाख तक का कर्ज माफ

50 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश फ्रांस (21,177,663), यूके (18,123,153), रूस (13,128,679, तुर्की (12,554,674), इटली (11,847,436), जर्मनी (11,651,609), स्पेन (10,502,141), अर्जेंटीना (8,675,327), ईरान (6,696,927), कोलंबिया (5,994,301), नीदरलैंड्स (5,524,764), पोलैंड (5,258,785) और मेक्सिको (5,167,110) हैं।

Also read:  संसद के मानसून सत्र से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को किया संबोधित, कहा- महिलाओं की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है और इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी

वहीं जिन देशों में इस महामारी से 1 लाख से अधिक लोगों ने जान गंवाई है, उनमें रूस (330,609), मेक्सिको (309,884), पेरू (207,312), यूके (159,503), इटली (149,896), इंडोनेशिया (144,719), कोलंबिया (136,404), फ्रांस (134,609) , ईरान (133,164), अर्जेंटीना (123,444), जर्मनी (119,282), यूक्रेन (108,668) और पोलैंड (107,204) शामिल हैं