English മലയാളം

Blog

bjp-flag-7

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है. पहले गुंडा, माफिया औऱ बाहुबलियों की सरकार थी। महिला, दलित, किसान सभी लोग भय के माहौल में जीते थे।

 

उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Assembly Election) में नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला अभी भी खत्म नहीं हुआ है।अब बीजेपी (BJP) ने गुरुवार को सपा (SP) औऱ कांग्रेस (Congress) को झटका दिया है। कांग्रेस के पूर्व सांसद राकेश सचान (Rakesh Sachan) , समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री शिवकांत ओझा (Shivkant Ojha) और सपा के विधायक शरदवीर सिंह गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए। यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश में ज्वाइनिंग कमेटी के प्रमुख डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी मौजूद थे। उन्होंने पार्टी में शमिल हुए नेताओं को अंगवस्त्र पहनाया.।इस मौके पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जन कल्याण और विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।

Also read:  यूक्रेन में मेडिकल की सस्ती पढ़ाई अब जिदगी पर भारी, 250 मेडिकल छात्र एकजगह पर आकर बेसमेंट में छुपे

प्रधान ने आगे कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में जन कल्याण औऱ विकास का जन अभियान चल रहा है। इससे प्रभावित होकर कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व विधायक राकेश सचान, समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री शिवकांत ओझा और सपा के जलालाबाद से विधायक शरद वीर सिंह बीजेपी में शमिल हुए हैं।

Also read:  हिमाचल के किन्नौर में फटा बादल, बादल फटने से आए मलबे में दबी गाड़ियां, काजा NH बंद

भय का दौर हुआ खत्म

वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। पहले गुंडा, माफिया औऱ बाहुबलियों की सरकार थी. महिला, दलित, किसान सभी लोग भय के माहौल में जीते थे। अब वो दौर खत्म हो गया है। ऐसा माहौल अब दोबारा नहीं आएगा. वहीं जलालाबाद सीट से सिटिंग विधायक शरदवीर सिंह ने गुरुवार को दिल्ली कार्यालय में बीजेपी की सदस्यता ली। उन्हें मुख्तार अब्बास नकवी ने प्राथमिक सदस्यता दिलाई। शरदवीर सिंह साल 2017 में सपा के टिकट पर जलालाबाद सीट से चुनाव जीते थे। उन्हें इस बार सपा ने टिकट नहीं दिया। इससे नाराज होकर उन्होंने सपा से इस्तीफा दे दिया।

Also read:  कोयंबटूर में भाजपा कार्यालय पर हमला, दोपहिया वाहन पर सवार दो बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंका

अखिलेश यादव से नाराजगी

उन्होंने आरोप लगाया है कि वो सात दिन तक सपा दफ्तर में रहे लेकिन अखिलेश यादव ने उनमें मुलाकात नहीं की। इसके बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली। अब वो शाहजहांपुर जिले के बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे। अब वो सपा के खिलाफ प्रचार करेंगे। सिंह जलालाबाद और कटरा में बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।