English മലയാളം

Blog

MADHURI

 

नई दिल्ली: 

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जितना अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, उतना ही वो अपनी बेहतरीन डांस एक्सप्रेशन के लिए भी पहचान रखती हैं. माधुरी दीक्षित इन दिनों अपने डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रही हैं. फैन्स उनके डांस को देख सरप्राइज रह जाते हैं. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का एक और डांस वीडियो खूब धूम मचा रहा है. वीडियो में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Dance) अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘माई नी माई’ (Mai ni Mai) पर जोरदार डांस कर रही हैं.

Also read:  निक-प्रियंका ने किया अपनी बेटी का नामकरण, जाने क्या है नाम और मतलब

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के इस वीडियो को उनके यूट्यूब चैनल पर ‘डांस विद माधुरी’ पर शेयर किया गया है. वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 1 करोड़ 62 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख फैन्स उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं.

Also read:  फिल्म गदर 2 ने स्वतंत्रता दिवस पर ताबड़तोड़ कमाई, रिलीज के पांच दिनों में 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बीते साल कलंक और टोटल धमाल में नजर आई थीं. माधुरी दीक्षित रियलिटी टीवी शो पर बतौर जज वापसी करने वाली हैं. रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के नए सीजन में वह नजर आएंगी. क्वारंटीन अवधि को ध्यान में रखते हुए उन्होंने डांस के प्रति उत्साही लोगों से अपने घरों के किसी भी कोने को चुनने और फिर अपनी डांस प्रतिभा दिखाने के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड करने का आग्रह किया है. माधुरी दीक्षित आने वाले दिनों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएं

Also read:  ड्रग्स मामला: अब मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह घेरे में, घर पर एनसीबी ने मारा छापा