English മലയാളം

Blog

हमीरपुर : 

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में एक महिला के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला का घर खाली करवाने के लिए उसे पेड़ से बांध कर पीटा गया और उसके घर का समान बाहर सड़क पर फेंक दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक बनाई गयी महिला को मुक्त करवाया. साथ ही मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आरोप है कि महिला ने घर का किराया नहीं दिया था. इसी वजह से उसे मारपीट कर उसका सामान घर से बाहर फेंक दिया गया.

Also read:  NSA अजीत डोभाल की 31 जनवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका की विजिट से पहले सरगर्मियां तेज हो गई

जिला मुख्यालय के जेल तालाब मोहल्ले में एक महिला को पेड़ से बांध कर बर्बरता की गई. घटना का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. आरोप है कि इलाके के ही भगीरथ प्रजापति ने एक महिला को अपना मकान किराये पर दिया था. महिला ने कुछ महीनों बाद ही मकान का किराया देना बन्द कर दिया. इसी से नाराज होकर भगीरथ प्रजापति के परिजनों ने महिला को घर के बाहर पेड़ में बांध दिया और उसके बाद मारपीट करते हुए उसके घर का सारा सामान घर के बाहर फेंक दिया. इस दौरान, महिला गिड़गिड़ाती रही, लेकीन किसी का दिल नही पसीजा.

Also read:  महापंचायत में गुर्जरों का सरकार को अल्टीमेटम- मांगें न मानीं तो 1 नवंबर को चक्का जाम

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक महिला को मुक्त करवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. एएसपी संतोष कुमार ने कहा कि घटना में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.