WordPress database error: [The table 'wp_post_views' is full]
INSERT INTO wp_post_views (id, type, period, count) VALUES (23910, 0, '20240508', 1) ON DUPLICATE KEY UPDATE count = count + 1

WordPress database error: [The table 'wp_post_views' is full]
INSERT INTO wp_post_views (id, type, period, count) VALUES (23910, 2, '202405', 1) ON DUPLICATE KEY UPDATE count = count + 1

सुरक्षाबलों ने लद्दाख में पकड़ा चीनी सैनिक, अनजाने में भारतीय सीमा में घुसा हो सकता है : ANI - The gulfindians - Hindi
English മലയാളം

Blog

लद्दाख/नई दिल्ली: 

लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी सीमा तनाव के बीच यहां सीमा के पास से एक चीनी सैनिक को पकड़ा गया है. न्यूज एजेंसी ANI ने सोमवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने लद्दाख में सीमा के पास एक चीनी सैनिक को पकड़ा है. यह सैनिक चुमार-डेमचोक इलाके में पकड़ा गया है. एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि चीनी सैनिक अनजाने में भारतीय सीमा में घुस आया हो सकता है. सूत्रों ने यह भी कहा कि ‘तय प्रोटोकॉल के तहत जरूरी कार्रवाई करने के बाद’ उसे चीनी सेना को वापस लौटा दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के इस सैनिक के पास से नागरिक और सैन्य दस्तावेज मिले हैं.

भारतीय सेना की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया है कि पकड़े गए चीनी सैनिक का नाम वांग या लोंग है. और उसे पूर्वी लद्दाख के डेमचोक के पास 19 अक्टूबर यानी सोमवार को पकड़ा गया है. यह सैनिक भटककर वास्तविक नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में घुस गया था. सेना ने बताया है कि उस जवान को ठंडे मौसम से बचाने के लिए मेडिकल मदद के साथ साथ खाना पीना और गर्म कपड़े दिए गए.

Also read:  IBMमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती, 30 फीसदी कर्मचारियों को बाहर करने का ऐलान

सेना ने बताया कि चीनी सेना की ओर से अपने लापता सैनिक को लेकर अनुरोध आया है. प्रोटोकॉल के तहत उस चीनी सैनिक को चुशूल मोलडो मीटिंग पॉइंट पर सारी औपचारिकता पूरा करने के बाद वापस चीन को सौप दिया जाएगा.

Also read:  योगी सरकार का बड़ा फैसला, हड़ताल पर अगले 6 महिने तक लगाई रोक

बता दें कि भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास मई महीने से ही तनाव चल रहा है. जून महीने में यहां गलवान घाटी में दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय जवानों की जान चली गई थी. पिछले महीने भी पैंगॉन्ग त्सो में दोनों पक्षों के बीच एक से ज्यादा बार एयर शॉट चलाए गए थे.

Also read:  SC आईसीएसई और सीबीएसई राज्य बोर्ड की 10वीं और 12वीं की फिजिकल परीक्षा के खिलाफ जल्द सुनवाई को तैयार

दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव की स्थिति को सुधारने के लिए कई चरणों की सैन्य और कूटनीतिक वार्ता हो चुकी है, लेकिन चीन ने यथास्थिति को वापस बरकरार करने के लिए समझौते के तहत चलने से इनकार कर दिया है.