English മലയാളം

Blog

बिहार के मुंगेर जिले (Corona Cases in Munger) में 22 छात्रों और तीन शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर से जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। जिले के सरकारी विद्यालय में एक साथ 22 बच्चे और तीन शिक्षकों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बीच सिविल सर्जन ने कहा है कि इस स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के साथ ही अन्य विद्यालयों के बच्चों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी।

Also read:  JEE Main 2021: 13 भाषा, 90 सवाल, 4 राउंड, जानिए जेईई मेन 2021 में किए गए कौन से बदलाव

सिविल सर्जन ने दिए खास निर्देश

इस मामले को लेकर मुंगेर सीएस अजय कुमार भारती ने बताया कि स्कूल के खुलने के बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षकों और बच्चों समेत कुल 75 लोगों का रैंडमली कोरोना टेस्ट करवाया गया। उसमें से 22 बच्चे और तीन शिक्षकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद डीएम के निर्देश पर मेडिकल टीम का गठन कर असरगंज भेजा गया है। स्थानीय सभी पॉजिटिव बच्चों के परिवार और कॉन्टेक्ट को ट्रेस कर सभी का टेस्ट करवाया जाएगा। साथ ही इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दूसरे स्कूलों के बच्चों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी।

बिहार सरकार के आदेश पर चार जनवरी से 9वीं क्लास से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने का एलान हुआ था। इसके बाद स्कूल में बच्चे भी पहुंचना शुरू हो गए। इसी बीच असरगंज प्रखंड स्थित अमैया पंचायत के एक स्कूल में 22 बच्चे और तीन शिक्षक एक साथ कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गए।

Also read:  CBSE के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा फीस माफी के लिये SC में दायर याचिका, जानिए डिटेल