English മലയാളം

Blog

नई दिल्‍ली: 

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में बिजी हैं. उनकी यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. वहीं, हाल ही में आमिर खान को लेकर यह खबर आई है कि उन्होंने अपना सेलफोन ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज तक बंद करने का फैसला किया है. इस बात का खुलासा एक्टर से जुड़े सूत्र ने किया है. सूत्र के मुताबिक आमिर खान ने सोमवार से ही अपना सेलफोन बंद करने का निर्णय किया है, जिससे यह उनकी निजी जिंदी और काम के बीच न आ सके.

Also read:  धर्मेंद्र के 85वें बर्थडे पर हेमा मालिनी ने शेयर की पोस्ट, बोले- हमें आखिर तक साथ रहने के लिए आपके आशीर्वाद

https://www.instagram.com/p/B4_nGQ3h3k-/?utm_source=ig_web_copy_link

आमिर खान (Aamir Khan) से जुड़े सूत्र ने बताया, “आमिर को ऐसा महसूस हो रहा था कि वह अपने सेलफोन के साथ अडिक्ट हो चुके हैं, जो कि उनकी निजी जिंदगी के साथ-साथ उनके प्रोफेशन स्पेस को भी प्रभावित कर रहा था. ऐसे में उन्होंने पुराने दिनों की तरह ही गुप्त रूप से काम करने का फैसला किया है.” सूत्र के अनुसार ही आमिर खान ने अपने नजदीकियों से जरूरी कामों को लेकर उनके मैनेजर से संपर्क करने की बात कही है. सूत्र ने आगे बताया कि आमिर खान के सोशल मीडिया हैंडल भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज तक उनकी टीम द्वारा ही हैंडल किये जाएंगे.

Also read:  अनन्या पांडे की ग्लैमरस Photos हुईं वायरल, तो शाहरुख खान की बिटिया सुहाना ने यूं दिया रिएक्शन

बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) की लाल सिंह चड्ढा टॉम हैंक्स की ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक है. इस फिल्म में आमिर खान के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर भी शूट करते हुए दिखाई देंगी. आमिर खान की इस फिल्म को अद्वैत चंदन द्वारा डायरेक्ट किया गया है. फिल्म पहले साल 2020 में क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई. फिल्म में आमिर खान एक सिक्ख व्यक्ति का किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे. कुछ ही दिनों पहले एक्टर ने फिल्म कोई जाने ना में केमियो शूट के लिए ‘लाल सिंह चड्ढा’ से भी ब्रेक लिया था.

Also read:  बॉम्बे हाई कोर्ट नेअरमान कोहली की जमानत की खारिज, 5 महीने से जेल में हैं बंद