English മലയാളം

Blog

कोलकाता: 

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता और अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में केंद्रीय मंत्री रह चुके यशवंत सिन्हा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का हाथ थाम लिया. कोलकाता में कई पार्टी नेताओं की मौजूदगी में टीएमसी की सदस्यता लेते हुए यह पार्टी जॉइन करने के कई कारण बताए. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि देश आज ‘अप्रत्याशित परिस्थितियों’ का सामना कर रहा है.

बता दें कि यशवंत सिन्हा जो अटल सरकार और उसके पहले 1990 में चंद्रशेखर की कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, पिछले काफी वक्त से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी के आलोचक रहे हैं. उन्होंने 2018 में पार्टी आलाकमान से गंभीर मतभेद होने के बाद बीजेपी छोड़ दी थी.

Also read:  विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 21 से 23 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा पर रहेंगे

आज तृणमूल की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में ममता बनर्जी का साथ देने की शपथ ली. तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि ‘हम यशवंत सिन्हा का अपने पार्टी में स्वागत करते हैं. चुनावों में बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में उनके आने से मजबूती मिलेगी.’

Also read:  बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज विधायक केसरी सिंह सोलंकी ने ज्वाइन की आप

– उन्होंने कहा कि ‘ममता जी पर हमला अहम मोड़ था. यही फैसले का वक्त था कि मैं टीएमसी जॉइन करूं और ममता जी को सपोर्ट करूं.’

– उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ‘देश आज एक अप्रत्याशित स्थिति का सामना कर रहा है.’

– सिन्हा ने कहा कि ‘किसी भी लोकतंत्र की ताकत उसकी लोकतांत्रिक संस्था में होती है. लेकिन अब न्यायपालिका सहित देश की सभी संस्थाएं कमजोर हो चुकी हैं.’

– ‘अटल जी के वक्त में बीजेपी जनसंदेश में विश्वास करती थी. लेकिन आज की सरकार जनता को कुचलने और राज करने में भरोसा करती है. अकाली और बीजेडी, बीजेपी को छोड़ चुके हैं. आज बीजेपी के साथ कौन खड़ा है?’

Also read:  विश्‍व कप 2023 पर चला नया पैंतरा एशिया कप का आयोजन इस साल पाकिस्‍तान में होने की उम्‍मीद कम

– ‘अटल जी ने एक राष्ट्रीय गठबंधन का निर्माण किया था. वो गठबंधन के सहयोगियों को कमजोर करके उनकी जगह नहीं लेना चाहते थे. यह देशभर में गंभीर लड़ाई हो रही है. यह बस राजनीतिक लड़ाई नहीं है. यह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है.’