English മലയാളം

Blog

images (3)

लड़कीयों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाने के लिए 2020 में टास्क फोर्स का गठन किया गया था। टास्क फोर्स ने दिसम्बर 2020 को सरकार को अपनी रिपोर्ट सौपीं। जिसमें महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शादी की उम्र बढ़ाने की बात कही गई।

लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने  के प्रस्ताव पर केंद्रीय कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। बुधवार को  कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया गया। केंद्र सरकार मौजूदा कानूनों में संशोधन के लिए संसद में प्रस्ताव पेश करेगी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2020 को लाल किले से अपने संबोधन में लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने का उल्लेख किया था। उन्होंने कहा था कि बेटियों को कुपोषण से बचाने के लिए जरूरी है कि उनकी शादी उचित समय पर हो।

मौजूदा कानून में शादी की उम्र 18 और 21 साल

मौजूदा कानून के मुताबिक, देश में पुरुषों की विवाह की न्यूनतम उम्र 21 और महिलाओं की 18 साल है, लेकिन सरकार अब महिलाओं को सशक्त करने के लिए उनकी शादी की उम्र बढ़ाने पर विचार कर रही है। सरकार बाल विवाह निषेध कानून, स्पेशल मैरिज एक्ट और हिंदू मैरिज एक्ट में संशोधन करेगी।

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए यह कदम उठाया गया – जया जेटली
सरकार ने साल 2020 के जून माह में इसको लेकर टास्क फोर्स का गठन भी किया था। टास्क फोर्स ने उसी साल विवाह की आयु बढ़ाने के प्रस्ताव पर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। समता पार्टी की पूर्व सदस्य और टास्क फोर्स की प्रमुख जया जेटली ने इसकी सिफारिश की थी। यह कदम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए था न कि जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए।

Also read:  यूपी-बिहार में गहराने लगा सूखाड़ का संकट, मौसम विभाग ने दी राहत भरी खबर यूपी-बिहार में जल्द होगी बारिश

टास्क फोर्स का कहना था कि पहले बच्चे को जन्म देते समय बेटियों की उम्र 21 साल से होनी चाहिए। विवाह में देरी का परिवारों, महिलाओं, बच्चों और समाज के आर्थिक, सामाजिक और स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।