English മലയാളം

Blog

Screenshot 2021-12-22 111540

18 दिसम्बर को इनकम टैक्स टीम ने लखनऊ सहित कई जिलों में  छापेमारी की थी। छापे में आयकर विभाग करोड़ो की अघोषित संपत्ति होने का दवा किया है।

सपा से जुड़े नेताओं और कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स छापे (Income Tax Raids) में करोड़ों का घपला मिला। 18 दिसंबर को इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ लखनऊ, मैनपुरी, मऊ, कोलकाता, बेंगलुरु, एनसीआर के 30 ठिकानों पर छापेमारी की थी। आयकर विभाग के मुताबिक छापे के दौरान 86 करोड़ की अघोषित आय के साथ ही फर्जी रसीदें, अघोषित निवेश और दस्तखत किए चेक्स के सबूत मिले हैं। मैनपुरी के आरसीएल ग्रुप के मनोज यादव (Manoj Yadav) के ठिकानों से 86 करोड़ की अघोषित आय के सबूत मिले। इतना ही नहीं मनोज यादव ने 68 करोड़ रुपये की अघोषित आय को कबूला भी है। जगत सिंह के ठिकानों से 12 करोड़ की अघोषित आय के सबूत मिले। जगत सिंह के ठिकानों से 3.5 करोड़ की बेनामी संपत्ति की जानकारी मिली। राजीव राय के बेंगलुरु के ठिकाने से फेमा का उल्लंघन कर खाड़ी देश में 80 लाख रुपये देने के सबूत मिले। बेंगलुरु के ट्रस्ट से 10 करोड़ रुपये की कैपिटेशन फ़ीस के सबूत मिले।

Also read:  Delhi Covid-19 Update: पिछले 24 घंटों में दिल्ली में मिले कोरोना के 344 नए केस