English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-02-15 191448

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) मंगलवार को उस वक्त मुसीबत में फंस गए जब उनका पैन कार्ड खो गया। मुसीबत में फंसे केविन पीटरसन (Kevin Pietersen Pan Card) ने मदद के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

पीटरसन ने ट्वीट कर फैंस से मदद मांगी। उन्होंने ट्वीट करते हुए अपने पैन कार्ड खोने की जानकारी दी और उन्होंने पीएम मोदी को भी अपने ट्वीट में टैग कर दिया. बता दें केविन पीटरसन का भारत से गहरा रिश्ता है. वो अकसर भारत में कमेंट्री के लिए आते रहते हैं। आईपीएल हो या भारत की घरेलू सीरीज पीटरसन अकसर कमेंट्री करते दिखाई देते हैं। हाल ही में पीएम मोदी (PM Modi) ने गणतंत्र दिवस पर उन्हें संदेश भेजा था।

Also read:  Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर के आनंदा कालोनी में होमस्टे में रुके प्रवासी भारतीयों से किया संवाद

केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत कृपया मदद करें। मैंने अपना पैन कार्ड खो दिया है और सोम यात्रा कर रहा हूं लेकिन काम के लिए भौतिक कार्ड की जरूरत है। क्या कोई कृपया मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के पास भेज सकता है जिससे मैं अपनी सहायता के लिए यथाशीघ्र संपर्क कर सकूं?

 

पीटरसन की मदद के लिए आगे आया आयकर विभाग

Also read:  पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानों में ठिठुर रहे लोग, कई जिलों में छाया कोहरा

बता दें केविन पीटरसन के ट्वीट के बाद इनकम टैक्स विभाग की ओर से उन्हें जवाब मिला। इनकम टैक्स ने जवाब में लिखा, ‘अगर आपके पास पैन कार्ड की डिटेल्स हैं तो आप इन जगहों पर अप्लाई कर फिजिकल पैन कार्ड पा सकते हैं।’

 

Also read:  झारखण्ड सरकार में अनबन,सोरेन की बैठक से कांग्रेस ने किनारा किया

इनकम टैक्स ने अपने दूसरे जवाब में लिखा, ‘अगर आपको पैन कार्ड डिटेल्स याद नहीं और फिसिकल कार्ड के लिए पैन एक्सेस चाहिए तो आप adg1.systems@incometax.gov.in और jd.systems1.1@incometax.gov.in पर ईमेल करें।’

विदेशी नागरिकों का भी बनता है पैन कार्ड

बता दें अगर विदेशी नागरिक भारत में रहकर व्यापार कर रहे हैं या फिर किसी और जरिए से कमाई कर रहे हैं तो उन्हें भी पैन कार्ड बनवाना होता है। भारत में पैन कार्ड बनवाने के लिए विदेशी नागरिकों को फॉर्म 49-एए भरना होता है।