English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-03-30 101802

देशभर में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट जारी है और साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी लगातार कम हो रहा है।

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि बीते 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 1233 नए मरीज मिले हैं, जबकि 31 लोगों की मौत हुई। वहीं, कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ने से एक्टिव मामलों की संख्या में भी गिरावट जारी है और फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 14704 हो गई है।

Also read:  क्रेते में 5.7 तीव्रता का भूकंप, मिस्र के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट घट रहा है और इस समय 0.20 फीसदी के स्तर पर है। इसके अलावा अभी तक देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस वैक्सीन की कुल 1,83,82,41,743 डोज दी जा चुकी हैं।

Also read:  भाकपा सांसद ने रेल मंत्री से की रेल टिकट पर सीनियर सिटीजन को छूट की मांग, केस मंत्री को लिखा पत्र