English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-01 080452

यूपी में भ्रष्ट अधिकारियों पर सीएम योगी का चाबुक चला है। इसी क्रम में पहले सोनभद्र DM को सस्पेंड कर दिया गया वहीं अब गाजियाबाद SSP को भी निलंबित कर दिया गया है।

 

मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का एक्शन शुरू हो गया है। दरअसल राज्य के भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार गाज गिर रही है। पहले सोनभद्र (Sonbhadra) जिले के जिलाधिकारी (DM) टीके शिबू को सस्पेंड कर दिया गया वहीं अब गाजियाबाद (Ghaziabad) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

Also read:  न्योता मुझे नहीं, उन +700 किसान परिवारों को दो जिनके घर आपने उजाड़ दिए- जयंत चौधरी

जानकारी के मुताबिक सोनभद्र के जिलाधिकारी को खनन व निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और चुनाव के दौरान ठीक से काम न करने के कारण निलंबित किया गया है, जबकि गाजियाबाद के एसएसपी अपराध न रोक पाने और कर्तव्यों का पालन नहीं करने के कारण निलंबित किया गया है। वहीं चंद्रविजय सिंह को सोनभद्र का नया डीएम बनाया गया है, अभी तक वे मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक थे।

Also read:  देश में घटी प्रजनन दर, 2.2 से घटकर 2.0 हुई

दो बड़े अधिकारियों पर एक्शन से हड़कंप

वहीं सीएम योगी द्वारा एक ही दिन में दो प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई से सूबे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं इस कार्रवाई से सीएम ने सख्त संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार और कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी भले ही ऐसा करने वाले बड़े से बड़े अधिकारी ही क्यों न हो।

Also read:  सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल समिति ने वायुसेना के लिए 83 तेजस विमान खरीदने को मंजूरी दी

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल को टीके शिबू के मामले की जांच सौंपी गई है। फिलहाल शिबू को राजस्व परिषद लखनऊ से अटैच किया गया है। वहीं गाजियाबाद मामले पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पवन कुमार को अपराध न रोक पाने और कर्तव्यों का पालन नहीं करने पर निलंबित किया गया है।