English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-04 072559

पेट्रोल-डीजल आज फिर महंगा हो गया है और इसके दाम में इजाफा हुआ है। जानें आपके शहर में अब पेट्रोल-डीजल के नए रेट क्या हो गए हैं।

 

देश के लोगों को ईंधन के मोर्चे पर लगातार महंगाई का झटका लग रहा है। आज भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर से बढ़ोतरी कर दी है। आज हालांकि अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर कच्चे तेल के दाम सस्ते हुए हैं पर देश में घरेलू मोर्चे पर पेट्रोल और डीजल महंगे हो गए हैं।

Also read:  सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, बुधवार सुबह दो गुड्स ट्रेन माल गाड़ियों की टक्कर

दिल्ली में कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में 40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है जिसके बाद पेट्रोल के दाम 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.07 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

मुंबई में कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

मुंबई में पेट्रोल के दाम बढ़कर 118.83 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं और डीजल के दाम भी 103.07 रुपये प्रति लीटर पर आ चुके हैं।

Also read:  रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की मंशा के साथ हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के हेलिकॉप्टर फैक्ट्री को राष्ट्र को समर्पित करेंगे

चेन्नई और कोलकाता में कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

चेन्नई में पेट्रोल 109.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.42 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 113.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.22 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

14 दिनों में 12 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

बता दें कि 14 दिनों में 12 बार पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है और कुल मिलाकर ये 8.40 रुपये प्रति लीटर महंगे हो चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में हुई बढ़ोतरी को इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है। हालांकि आज कच्चा तेल कुछ सस्ता हुआ है पर देश में पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने के पीछे पिछले दिनों हुई बेतहाशा वृद्धि को कारण माना जा रहा है।

Also read:  उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद, बेखौफ बदमाशों ने सिपाही से लूटी राइफल