English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-08 122951

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के आगे महाराष्ट्र नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा कि ‘ED- NCB जैसी केंद्रीय एजेंसियों के सामने खड़ा रहेगा महाराष्ट्र’ ।

 

 शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के आगे महाराष्ट्र नहीं झुकेगा। इसी के साथ राउत ने ये भी कहा कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के आदमी हैं और उन दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं, जिसने 2019 में महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी सरकार (Maha Vikas Aghadi Govt) बनाने में मदद की।

Also read:  RRB NTPC Protest: पटना के खान सर समेत कई संस्थानों के खिलाफ एफआईआर, हिरासत में लिए छात्रों के बयान पर एफआईआर दर्ज

उन्होंने कहा, ”जिन्होंने हमारे और महाराष्ट्र के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम तैयार हैं। ईडी, एनसीबी आदि जैसी केंद्रीय एजेंसियों के सामने महाराष्ट्र खड़ा रहेगा। एक समय आएगा जब आपको हमारे सामने अपने घुटनों के बल झुकना होगा।”

शरद पवार के नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने और राउत की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कुर्क किये जाने का मुद्दा उठाने के एक दिन बाद उनकी यह टिप्पणी आई है। भाजपा ने फौरन राउत पर तंज करते हुए कहा कि राज्य सभा सदस्य की टिप्पणी दर्शाती है कि वह अपनी पार्टी (शिवसेना) के प्रमुख एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कहीं अधिक पवार के करीबी हैं।

Also read:  कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले की याचिका पर आज होगी सुनवाई, सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में याचिकाकर्ता अपनी दलील रखेंगे

रावत ने एक सवाल के जवाब में कहा, ”यह कोई छिपा हुआ तथ्य नहीं हैं कि मैं शरद पवार का आदमी हूं। शिवसेना में रहते हुए पवार के साथ मेरे संबंध नजदीकी हैं, यही कारण है कि हम यह सरकार गठित कर सकें।”

Also read:  दुबई की गैर-तेल अर्थव्यवस्था में जुलाई में वृद्धि बरकरार रही

वहीं, भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कोल्हापुर में संवाददाताओं से कहा, ”संजय राउत ने स्वीकार किया है कि वह शरद पवार के आदमी हैं।अच्छा हुआ कि राउत ने स्वीकार कर लिया कि वह अपने पार्टी प्रमुख से कहीं अधिक पवार के करीब हैं।”