English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-06-01 222028

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संयोजक रत्न सोनी की मंगलवार (31 मई 2022) रात धारदार हथियारों से हमला करके हत्या कर दी गई।

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संयोजक हिंदू संगठनों में आक्रोश है। तनाव देखते हुए शहर में धारा 144 लगा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाइक पर आए बदमाशों ने सरियों और तलवार से सोनी पर हमला किया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग गए।

रत्न सोनी की हत्या करने वाले हमलावर समुदाय विशेष (मुस्लिम) के बताए जा रहे हैं। सोनी को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया। मगर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनी बजरंग दल से जुड़े थे। उनके पिता पार्षद रह चुके हैं। सोनी पर हमला चित्तौड़गढ़ के घटना कच्ची बस्ती क्षेत्र में उस समय हुआ, जब वे एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि सिर पर चोट लगने के कारण उनकी मौत हुई है। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता रात में ही सड़कों पर उतर आए और कातिलों की गिरफ्तारी की माँग करने लगे। शहर के सुभाष चौराहे पर भी विरोध प्रदर्शन किया गया।

Also read:  'मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना' के तहत चयनित 'उद्यमी मित्र' के लिए 14 दिवसीय कार्यक्रम शुरू, राज्य में नौकरियां बढ़ाने में मिलेगी मदद

तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए शहर में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपितों के परिवार वालों को हिरासत में लिया है और केस दर्ज कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जाँच में लगी है और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है। बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट चौराहे से कोतवाली थाने तक चक्का जाम कर दिया था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से कहा है कि वे शांति बनाए रखें, आरोपितों को पकड़ने की कार्रवाई जारी है।

Also read:  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजय दिवस समारोह में बोले, सेनाओं के पराक्रम और बलिदान से दुश्मनों के मंसूबे नाकाम हुए

VHP नेता पर हुआ था हमला

बता दें कि हाल ही में राजस्थान के हनुमानगढ़ में सांप्रदायिक तनाव का मामला सामने आया था। यहाँ पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक स्थानीय नेता सतवीर सहारण पर हमला किया गया था। बताया गया है कि मंदिर के पास खड़ी लड़कियों से छेड़छाड़ का विरोध करने पर उनके ऊपर हमला किया गया था। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। हमले के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए थे और स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। इससे पहले करौली, भीलवाड़ा और जोधपुर में सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी।

Also read:  दूसरे दिन भी गिरे सोने के दाम, अब 4749 रुपये कम में करें खरीदारी, कितना हुआ 10 ग्राम का दाम