WordPress database error: [The table 'wp_post_views' is full]
INSERT INTO wp_post_views (id, type, period, count) VALUES (37239, 0, '20240508', 1) ON DUPLICATE KEY UPDATE count = count + 1

सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में शूटरों ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे - The gulfindians - Hindi
English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-06-20 111124

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।

पुलिस की गिरफ्त में आए उसके शूटरों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। शूटरों ने कहा है कि, वे पहले लॉरेंस के कहने पर वारदातें करते थे और फिर असलहों को बलदेव नाम के शख्स के पास रख देते थे। बलदेव लॉरेंस का क्लासमेट रहा है।

 

पुलिस टीम की पूछताछ में शूटरों ने कहा कि बलदेव का सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से कोई लिंक नहीं है, लेकिन इन हथियारों को कहां इस्तेमाल किया था और कहां से मंगवाए गए थे, इनकी जांच सीआईए कर रही है। एक अन्य आरोपी अंकित भी उसी का साथी बताया जा रहा है, जिसे घंटाघर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभी जिन 4 शूटर्स की पहचान पंजाब पुलिस ने की है, उनमें प्रियव्रत और उसका सहयोगी अंकित सोनीपत के रहने वाले हैं। वहीं, पंजाब से मोगा के रहने वाले मनु कुश और अमृतसर के रहने वाले जगरूप रूपा का नाम शामिल है।

Also read:  थाना प्रभारी ने की सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोप में थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए वाहन में मिले एक सुराग के बाद तकनीकी इनपुट से पंजाब पुलिस को हत्या से पहले हुई घटनाओं का खुलासा करने में मदद मिली है। जिसके चलते अब तक मुख्य साजिशकर्ता गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, हाल में मोती नगर इलाके में घर में घुसकर हमला करने के मामले में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के नजदीकी समेत 2 आरोपियों को सीआईए-2 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हीं आरोपियों की पहचान बलदेव चौधरी और अंकित शर्मा के रूप में हुई। बलदेव से पुलिस को 2 पिस्टल और 11 कारतूस बरामद हुए हैं। उसने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना है।

Also read:  लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 'इंडिया महाराजा' के लिए एक साथ खेलेंगे सहवाग, युवराज सिंह और हरभजन सिंह

शूटरों के बारे में बताते हुए केस इंचार्ज बेअंत जुनेजा ने कहा कि, हमें यह सूचना मिली थी कि आरोपी इलाके में ही देखे गए हैं। उनके पास पिस्टल भी हैं। तब हमारी टीम ने नाकाबंदी कर उन्हें दबोच लिया। उसके बाद उनसे की गई पूछताछ में कई बातें उजागर हुईं।बलदेव ने बताया कि वो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नजदीकी है। वो लारेंस के साथ कॉलेज में पढ़ता था। अब पुलिस उससे मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पूछताछ कर रही है।

Also read:  15 से 18 साल तक के बच्चों को 65 प्रतिशत हुई वैक्सीनशन