English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-06-27 175856

 शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने सोमवार को संजय राउत पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शरद पवार के इशारे पर राउत काम कर रहे हैं और वे पार्टी खत्म कर देंगे।

 

केसरकर ने कहा, ‘शरद पवार के आदेश पर पार्टी को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं संजय राउत। नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेता राउत के कंधे पर बंदूक रखकर फायरिंग कर रहे हैं। महाराष्ट्र को ऊपर लाने तक हम खत्म नहीं होंगे, हम नही रुकेंगे और न पीछे हटेंगे। नारायण राणे और राज ठाकरे जो कहना चाहते हैं कह सकते हैं। उद्धव ठाकरे जरूर जीतेंगे। मैं शिवसेना में था और पार्टी में ही रहूंगा।’

Also read:  दिल्ली में आईबी निदेशक के आवास पर तैनात सीआरपीएफ के एएसआई ने की खुदखुशी

केसरकर का राउत पर निशाना

शिंदे गुट की ओर से इन दिनों प्रेस से बात कर रहे विधायक दीपक केसरकर ने रविवार को भी संजय राउत को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि उनके जैसा प्रवक्ता जिस दल को मिले वह कभी आगे नहीं जा सकता। एक दिन पहले भी केसरकर ने कहा था कि विद्रोही विधायकों अपने नेता शिंदे के आदेश पर हैं, नहीं तो शिवसैनकों को मुंहतोड़ जवाब देने उन्हें भी आता है। उन्होंने यह भी कहा था कि राजनीतिक घटनाक्रम के खत्म होने के बाद शिवसैनिकों को जवाब दिया जाएगा।

Also read:  बच्चन परिवार की बढ़ी मुश्किलें ऐश्वर्या राज आज ED के सामने पेश होंगी पेश, अमिताभ को भेजा जा सकता नोटिस

शिवसेना रैली को दहिसर में राउत ने किया था संबोधित

रविवार को राउत ने उपनगर दहिसर की शिवसेना रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर महाराष्ट्र के विभाजन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा महाराष्ट्र को तोड़ना चाहती है। राउत ने विद्रोही विधायकों से एक बार फिर कहा कि वे इस्तीफा दें और फिर अपने दम पर चुनाव लड़ें। इससे पहले, भी राउत ने कहा था कि शिवसैनिकों में आग है जो भड़क रही है। यह भड़कती रहनी चाहिए। विद्रोहियों के समर्थक भी देने लगे मुहंतोड़ जवाब अब विद्रोही विधायकों के समर्थक भी शिवसेना को मुंहतोड़ जवाब देने लगे हैं।

Also read:  BJP ने मेघालय के 60 और नागालैंड के सभी 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की, बीजेपी नागालैंड में सिर्फ 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटें बीजेपी ने सहयोगी गठबंधन एनडीपीपी (NDPP) को दी