English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-08-30 134141

नीतीश कैब‍िनेट की महत्‍वपूर्ण बैठक समाप्‍त हो गई है।

मंत्रिमंडल की अहम मीटिंग में 8 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। नीतीश सरकार ने बालू का रेट बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही टीचर के बकाया वेतन का भी भुगतान करने पर सहमति बनी है। इसके साथ ही वर्ष 2023 के अवकाश कैलेंडर पर भी मुहर लगा दी गई है। इसके अलावा कई अन्‍य प्रस्‍तावों को भी हरी झंडी दे दी गई है।

Also read:  मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित बेलेश्वर महादेव मंदिर में 36 लोगों की दर्दनाक मौत, पीड़ितों के परिवारों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50,000 का मुआवजा

सत्‍ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार की कैबिनेट की ओर से पहली बार बड़े फैसल लिए गए हैं। खासकर टीचर्स की सैलरी और रेत की कीमत के साथ ही बंदोबस्‍ती को लेकर भी बड़ा निर्णय लिया गया है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में सोमवार को बिहार कैबिनेट की अहम बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान करने के प्रस्‍ताव को स्‍वीकार कर लिया गया।

Also read:  महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी: युवाओं को परीक्षा शुल्क से मुक्ति, मनरेगा में 200 दिन काम का वादा

इसके लिए 139.41 करोड़ रुपये का फंड स्‍वीकृत किया गया है। यह राशि वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए है. नीतीश सरकार के इस फैसले से बिहार के 2,64,620 शिक्षकों को लाभ मिलेगा। शिक्षकों को लंबे समय से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इसके साथ ही वर्ष 2023 के अवकाश कैलेंडर को भी स्‍वीकृत कर लिया गया है। बिहार सरकार के कार्यालय और नेगोशिएबल इंस्‍ट्रूमेंट एक्‍ट की छुट्टी पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।

Also read:  बीएमसी ने नवनीत राणा मामले में लीलावती अस्पताल से बुधवार तक अस्पताल की ओर से इस बाबत जवाब मांगा, जाने क्या है मामला