English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-10-18 111715

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मंगलवार को केंद्र पर निशाना साधा।उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ये सरकार जो करती है उसपर अब उन्हें आश्चर्य नहीं होता।गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि बिलकिस बानो सामूहिक दुष्कर्म मामले में 11 दोषियों को माफी देने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी ली गयी थी।

 

बिलकिस बानो गैंगरेप मामले में 11 दोषियों को छूट देने के अपने फैसले का बचाव करते हुए सोमवार को भाजपा नीत गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया था। इस हलफनामे में गुजरात सरकार ने कहा था कि दोषियों को छूट दी गई क्योंकि उन्होंने जेल में 14 साल पूरे कर लिए थे और उनका व्यवहार अच्छा पाया गया था। वहीं, अब विपक्ष सरकार पर लगातार हमला कर रहा है।

Also read:  टमाटर की महंगाई पर सरकार को घेरने के लिए सब्जी दुकान पर दो बाउंसर तैनात

इसी क्रम में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मंगलवार को केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ये सरकार जो करती है उसपर अब उन्हें आश्चर्य नहीं होता। उन्होंने लिखा, “डीवाई चंद्रचूड़ अगले सीजेआई। ये सरकार जो करती है उस पर अब कोई आश्चर्य नहीं: बलात्कारियों-हत्यारों को छूट देना। अदालत जो करती है उससे अब कोई आश्चर्य नहीं: शनिवार को विशेष सुनवाई में बरी रहता है। चंद्रचूड़ के सत्ता में आने पर क्या कोई नया सवेरा होगा?”

बता दें कि जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूड़ सोमवार को देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) नियुक्त किए गए और नौ नवंबर को पद की शपथ लेंगे। वहीं, गुजरात सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि बिलकिस बानो सामूहिक दुष्कर्म मामले में 11 दोषियों को माफी देने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी ली गयी थी। गुजरात सरकार ने कहा कि चूंकि इस मामले में जांच सीबीआई ने की थी तो उसने केंद्र से दोषियों को माफी देने की मंजूरी देने के लिए उचित आदेश ले लिए थे।

Also read:  UAE: Dh290,000 के वाहन के स्वामित्व पर पूर्व पत्नी के खिलाफ मुकदमा हार गया आदमी