English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-11-09 194411

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और ओपी माथुर बुधवार शाम भाजपा कार्यालय पहुंचे। इसके अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल भी बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यालय पहुंचे।

 

Also read:  उत्तराखंड के उत्तरकाशी में श्रद्धालुओं की भरी बस गहरी खाई में गिरी, हादसे में मध्य प्रदेश के 26 तीर्थ यात्रियों की मौत, सीएम शिवराज पहुंचे घटना स्थल पर

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं।

Also read:  कैप्टन अभिलाषा ने रचा इतिहास, देश की पहली महिला आर्मी कोर कैप्टन, लड़ाकू पायलट बनकर देश के आकाश की रक्षा करेंगी

बताया जा रहा है कि इस दौरान हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा हो सकती है। इस दौरान गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर भी मुहर लग सकती है।

इस बीच गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गांधीनगर में कहा कि इस बार चुनाव में नए लोगों, कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देनी चाहिए। मैं चुनाव नहीं लडूंगा, ऐसा पत्र दिल्ली को लिखकर बताया है। केंद्रीय चुनाव समिति जिन भी प्रत्याशियों का चुनाव करेगी उनको जिताने का प्रयत्न करेंगे।

Also read:  रक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सेना के जवानों की सराहना की

अभिषेक दीक्षित