English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-12-27 175706

एमसीडी मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव न लड़ने का ऐलान करने वाली बीजेपी ने यू-टर्न लेते हुए प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बीजेपी के मैदान में आते ही आम आदमी पार्टी को जोरदार झटका लगा है।

 

भाजपा ने शालीमार बाग से पार्षद रेखा गुप्ता को मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। कमल बागरी डिप्टी मेयर के कैंडिडेट होंगे। वह रामनगर वार्ड से पार्षद हैं। बीजेपी ने झटका देते हुए एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के लिए भी तीन पार्षदों को उतार दिया है। दिल्ली भाजपा मीडिया सेल के प्रमुख हरीश खुराना ने बताया कि कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दरल और पंकज लूथरा को स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के रूप में पर्चा दाखिला कराया जाएगा। छह जनवरी को चुनाव होंगे।

Also read:  दिल्ली नगर निगम के चुनाव आते ही राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर लगा रही आरोप

बीजेपी के पहले आप ने किया घोषित कैंडिडेट

दिल्ली नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने कुछ दिन पहले ही प्रत्याशी घोषित किए थे। आम आदमी पार्टी ने डॉ.शेली ओबेरॉय को अपना मेयर प्रत्याशी घोषित किया जबकि आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पद के लिए प्रत्याशी बनाया। आले मोहम्मद सबसे बड़े अंदर से पार्षद का चुनाव जीते हैं। पहली बार चुनाव जीतने वाली शेली ओबेरॉय, दिल्ली विश्वविद्यालय में विजिटिंग प्रोफेसर रह चुकी हैं। कॉमर्स ग्रेजुएट डॉ.शेली ने पीएचडी करने के अलावा आईआईएम कोझिकोड से प्रबंधन में डिप्लोमा भी की हैं। जबकि आप के डिप्टी मेयर के कैंडिडेट आले मोहम्मद इकबाल, एमसीडी में सबसे बड़े अंतर से जीतने वाले पार्षद हैं। वह छह बार के विधायक शोएब इकबाल के बेटे हैं। आले ने बीजेपी प्रत्याशी को 17 हजार से अधिक वोटों की मार्जिन से हराया है।

Also read:  चंद्रयान पहले ही यूआर राव सैटेलाइट सेंटर से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के लॉन्च पैड पर पहुंच चुका- ISRO चीफ एस सोमनाथ

बीजेपी डेढ़ दशक बाद एमसीडी की सत्ता से बाहर

बीते 8 दिसंबर को दिल्ली एमसीडी का रिजल्ट आया। 250 सीटों वाले दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत पा लिया है। जबकि बीजेपी को 104 सीटें मिली है। भाजपा 15 साल बाद नगर निगम का चुनाव हारी है। इस बार कांग्रेस को महज 9 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है।

Also read:  नई शिक्षा नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड