English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-01-25 144317

व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करेंगी। परंपरा के अनुसार यून‍ियन बजट (Union Budget) से पहले हलवा सेरेमनी होती है। इससे जुड़ी आध‍िकार‍िक डेट सामने आ गई है।

 

इस बार 26 जनवरी (गुरुवार) को हलवा सेरेमनी की रस्‍म को अदा क‍िया जाएगा। हलवा सेरेमनी के दौरान परंपरा अनुसार वित्त मंत्रालय में हलवा बनाया जाता है। यह हलवा व‍ित्‍त मंत्रालय के सभी कर्मचार‍ियों को बांटा जाता है। मुंह मीठा करने के बाद सभी कर्मचारी बजट के काम में जुट जाते हैं..

Also read:  गुजरात रात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी, अपने टीचर से अलग अंदाज अंदाज में मिले पीएम मोदी, भावुक होने वाली तस्वीर आई सामने

हर साल न‍िभायी जाती है हलवा सेरेमनी

हलवा सेरेमनी की रस्‍म को हर साल न‍िभाया जाता है। लेक‍िन साल 2022 में कोव‍िड के कारण इस रस्‍म को नहीं न‍िभाया गया था। प‍िछले साल कोरोना महामारी के कारण बजट की छपाई शुरू होने से पहले न‍िभाई जाने वाली हलवा सेरेमनी को नहीं क‍िया गया था। मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया था क‍ि हलवे की बजाय कोर स्‍टॉफ को उनके कार्यस्थलों पर ‘लॉक-इन’ से गुजरने के कारण मिठाई दी गई।

Also read:  Rajya Sabha Election in UP: उत्तर प्रदेश की राज्यसभा की दस सीटों के लिए नौ को होगा मतदान

पर‍िवार से दूर रहेंगे व‍ित्‍त मंत्रालय के अध‍िकारी

बजट से पहीले हलवा सेरेमनी (Halwa Ceremony) का आयोजन जरूरी होता है। हलवा सेरेमनी के बाद कल यानी 26 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक बजट से जुड़े सभी अधिकारी वित्त मंत्रालय में ही रहेंगे। इस दौरान करीब एक हफ्ते तक व‍ित्‍त मंत्रालय के अध‍िकारी पर‍िवार से दूर रहेंगे। आपको बता दें इस बार बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा।

Also read:  सपा को लगा बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हो सकते हैं मुलायम के करीबी शिवकुमार बेरिया

बजट सत्र के पहले द‍िन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। पूरे बजट सत्र के दौरान 27 बैठकें होंगी।सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 14 फरवरी तक रहेगा। करीब एक महीने की छुट्ट‍ियों के बाद बजट सत्र का दूसरा चरण 12 मार्च से शुरू होगा और यह 6 अप्रैल तक चलेगा।