English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-01-27 150941

पंजाब के पटियाला जेल में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों बंद हैं। पंजाब सरकार द्वारा पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को केंद्र के आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विशेष छूट देकर पटियाला जेल से रिहा नहीं करने का फैसला किया था।

 

Also read:  5000 करोड़ रुपये की लागत से बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 बनकर तैयार

इसको लेकर पंजाब के कई कांग्रेस नेताओं ने भगवंत मान सरकार की आलोचना की है। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने भी ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर निशाना साधा है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू 1988 के रोड रेज मौत के मामले में एक साल की सजा काट रहे हैं।

सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”नवजोत सिंह सिद्धू खूंखार जानवर की कैटेगरी में आते हैं, इसलिए सरकार उन्हें आजादी के 75वें वर्ष पर राहत नहीं देना चाहती है। आप सभी से अपील है कि उनसे (नवजोत सिंह सिद्धू) दूर रहें।”

Also read:  रोहित की झलक पाने को बैचेन हुए फैन, रोहित से मिलने पहुंचे रेस्तरां