English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-03-20 073543

उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के फफूंद स्टेशन के पश्चिमी सिग्नल के निकट डीएफसी रेलवे ट्रैक पर रविवार को रील बना रहे किशोर के मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी।

 

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि थाना व कस्बा दिबियापुर के नई बस्ती निवासी कुंवर सिंह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। उसके चार बेटे घर मे रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। तीसरे नम्बर का 15 वर्षीय बेटा रमाकांत उर्फ सौरभ सेंट सांईनाथ स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था।

Also read:  वायुसेना ने Su30-MkI विमान से किया सफल परीक्षण, वायुसेना ने इस सफल परीक्षण की जानकारी ट्वीट के जरिए दी

रविवार को वह अपने मामा शैलेश के साथ घर से कुछ ही दूरी पर स्थित रेलवे लाइन के किनारे गया था। जहां मामा शौच क्रिया के लिए चले गए और सौरभ डीएफसी लाइन में मोबाइल से रील बनाने लगा।

Also read:  दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के स्टाफ और यात्रियों में तीखी बहस

इस दौरान तेज रफ्तार में मालगाड़ी आ गयी। किशोर कान में लीड लगी होने के कारण मालगाड़ी का हॉर्न नहीं सुन सका और मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इस घटना को सौरभ के मामा ने देख लिया और परिजनों को सूचना दी। सौरभ को अस्पताल ले जाने के दौरान उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिंन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

Also read:  राज्यसभा में चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने चेयर की तरफ फेंकी रुल बुक, किए गए निलंबित