English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-05-01 143832

सोमवार को जमकर दिल्ली एनसीआर में बारिश हुई है, जिससे तापमान में कमी आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

बारिश होने से लोगों को हल्की-हल्की सिहरन का एहसास हुआ है। कुल मिलाकर मौसम बहुत सुहाना हो गया है और लोग इस बारिश के दौरान मस्ती करते भी नजर आएं। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले से ही यहां पर आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया था। उसका कहना है कि आज से लेकर अगले पांच दिनों तक मौसम यहां गीला ही रहेगा इसलिए सभी को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है।

Also read:  सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा, पेंशन में स्वतः वृद्धि से पीछे हटी सरकार

हालांकि बारिश के कारण सड़कों पर ट्रैफिक का रफ्तार काफी सुस्त रही लेकिन लोगो के चेहरों पर ठंडे मौसम का असर साफ तौर पर दिख रहा था क्योंकि उन्हें मौसम की ये ठंडक काफी अच्छी लग रही थी। आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से इस वक्त दिल्ली-एनसीआर में जमकर बरसात हो रही है और लोगों को गर्मी से निजात मिली हुई है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट बताती है कि पूरे अप्रैल में इस बार औसत से ज्यादा बरसात हुई है और ऐसा साल 2015 के बाद हुआ है।

बारिश के कारण तापमान में कमी आई है

लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में कमी आई है जिससे बाजारों में पिछले महीने कूलर और एसी की खरीद थोड़ी सी कम हुई है। फिलहाल लोग दिल्ली के मौसम का जबरदस्त ढंग से लुत्फ उठा रहे हैं। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Also read:  गुजरात के केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट 2 मजदूरों की मौत कई घायल होने की खबर

बरसात का आनंद उठाते दिखे लोग

तो वहीं नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी बारिश हुई है और लोग जमकर इस बरसात का आनंद उठा रहे हैं। वैसे आज विदर्भ, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम , मेघालय , मिजोरम, केरल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, यूपी-बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र , उत्तराखंड और हिमाचल में भी बारिश होने के आसार हैं और यहां पर अलर्ट जारी किया गया है।

Also read:  नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाने पर बीएचयू के छात्रों ने किया विरोध

ओले गिरने और बिजली कड़कने की संभावना

तो वहीं राजस्थान और एमपी में तो ओले गिरने और बिजली कड़कने की संभावना दिख रही है। फिलहाल मौसम विभाग का अपडेट कहता है कि जब भी घर से बाहर निकले अपने इलाके के मौसम के बारे में जानकारी लेकर ही निकलें और सेहत के प्रति कोई लापरवाही ना बरतें क्योंकि बेमौसम बरसात से लोग सर्दी-जुकाम के चपेट में भी आ सकते हैं।