English മലയാളം

Blog

n380158118165078569901847e25d8ec0261895c6d7da2f4e498ca9628d00386b3eb47449b3b32b7aa1087d

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली के ऐसे 40 गांव हैं जिनका नाम बदलने के लिए ग्रामवासियों ने मुझसे मिलकर सहमति जताई है।

 

दिल्ली (Delhi) में मोहम्मदपुर गांव का नाम अब तक न बदले जाने के कारण भाजपा ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर निशाना साधा है। भाजपा के मुताबिक, जहांगीरपुरी पहली ऐसी घटना नहीं है जहां AAP की तुष्टिकरण की राजनीति बेनकाब हुई है, बल्कि ऐसी कई घटनाएं हैं, जब दिल्ली सरकार ने एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए कई फैसले लिए है।

Also read:  देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा, बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 12,591 मरीज मिले

नगर निगम के पार्षद ने नाम बदलने का किया था अनुरोध

दरअसल, बीते कुछ महीनों पहले दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पार्षद भगत सिंह टोकस द्वारा मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधव पुरम रखने का अनुरोध किया था, लेकिन अब भाजपा का आरोप है कि निगम के टाउन प्लानिंग विभाग ने दिल्ली सरकार के यूडी विभाग को 9 दिसंबर को 2021 को पत्र दिया था, लेकिन 5 महीने बीत जाने के बाद भी इसका नाम नहीं बदला गया है।

Also read:  सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने पांच संदिग्ध आतंकियों गिरफ्तार, आतंकियों ने बेंगलुरु में धमाका करने की बनाई थी योजना

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने AAP पर साधा निशाना

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, ‘सरकार गुलामी के प्रतीक इस गांव के नाम को बदलने की जहमत नहीं उठाई और ना ही इसका कोई जवाब दिया। इससे ग्रामीणों के अंदर रोष है। तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली विपक्षी पार्टियां आज पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी हैं, क्योंकि आज इनके वोट बैंक पर न्याय का बुलडोजर चल रहा है।’

Also read:  हार्दिक पटेल का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा- मुझे किया जा रहा परेशान, छोड़ सकते हैं कांग्रेस

इन गांवों के नाम बदलने की उठाई मांग

उन्होंने कहा, ‘सिर्फ मोहम्मदपुर गांव ही नहीं, बल्कि दिल्ली के ऐसे 40 गांव हैं जिनका नाम बदलने के लिए ग्रामवासियों ने मुझसे मिलकर सहमति जताई है, जिसमें हुमायूंपुर, युसूफ सराय, मस्जिद मोठ, बेर सराय, मसूदपुर, जमरूदपुर, बेगमपुर, सदैला जॉब, फतेहपुर बेरी, हौज खास, शेख सराय इत्यादि सहित अन्य गांवों के नाम भी शामिल हैं।’