English മലയാളം

Blog

देश में कोविड-19 के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47,905 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, बुधवार को 44,281 मामले सामने आए थे। देश में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 80 लाख को पार कर गई है। वहीं, कोविड-19 के सक्रिय मामले पांच लाख से नीचे बने हुए हैं।

Also read:  Coronavirus India: पिछले 24 घंटे में मिले 32981 मरीज, पहली बार कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या चार लाख से कम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 47,905 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोविड-19 से 550 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 86,83,917 हो गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 80,66,502 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 52,718 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं और अस्पताल से घर लौटे हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से नीचे है।

Also read:  Coronavirus India : पिछले 24 घंटे में 11,039 नए मामले आए सामने, 110 मरीजों की हुई मौत

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4,89,294 है। इसमें पिछले 24 घंटे में 5,363 की कमी हुई है। वहीं, कोरोना के चलते जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 1,28,121 है।

Also read:  IPL के पूर्व चैयरमन ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, खुलेंगे कई राज