English മലയാളം

Blog

महाराष्‍ट्र में कोरोना के नए मामलों में हो रहे इजाफे के बीच नागपुर शहर में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है, इस दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी.घोषणा में कहा गया है कि सब्जियां, फ्रूट शॉप, मिल्‍क बूथ जैसी जरूरी सेवाएं लॉकडाउन के दौरान जारी रहे. महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने संकेत दिया था कि राज्‍य में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या बढ़ने के कारण राज्‍य के कई हिस्‍सों में लॉकडाउन लगाने की नौबत आ सकती है.

Also read:  प्रधानमंत्री मोदी 16 जनवरी को लॉन्च करेंगे कोरोना टीकाकरण अभियान, CO-WIN ऐप की भी होगी शुरुआत

सीएम ने कहा था कि आने वाले दिनों में राज्‍य के कुछ स्‍थानों में लॉकडाउन की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. हमने आने वाले कु‍छ दिनों में स्थिति को देखते हुए इस बारे में निर्णय करेंगे. नागपुर के इन सभी क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू किया गया है जो नागपुर पुलिस कमिश्‍नर के अधिकार क्षेत्र में आते हैं.

Also read:  देश में कोरोना के मामले 70 लाख के करीब, 24 घंटे में 73272 नए COVID-19 केस

गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद राज्‍य सरकार अलर्ट मोड में है. राज्य के अलग-अलग जिलों में प्रशासन ने प्रतिबंध भी लाए हैं ताकि बढ़ते मामलों पर काबू पाया जा सके. मुंबई, पालघर और जलगांव में शादी के कार्यक्रम में कोरोना के नियमों का पालन नहीं किये जाने के बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई. इसके तहत कहीं मैरिज हॉल को सील किया गया तो कहीं हॉल के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग पाबंदियां लगाई गई हैं. कोशिश यह हो रही कि लोगों को एकत्रित होने से रोका जाए ताकि संक्रमण न फैल सके.