English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ गाने से सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) फिर से नया गाना लेकर दर्शकों के बीच आ गई हैं. उन्होंने इस गाने को दैनिक कार्यों से जोड़कर बनाया है.  ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) के इस गाने का नाम ‘रोज-रोज का काम’ (Roz Roz Ka Kaam) हैं. इस गानो को सुनने और देखने के बाद सोशल मीडिया पर ढिंचैक पूजा की जमकर आलोचना हो रही है. ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja New Song) के इस गाने पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और साथ ही मीम भी बना रहे हैं.

Also read:  Ranveer Singh की शर्टलेस तस्वीर पर पत्नी दीपिका पादुकोण ने किए ऐसे कमेंट, एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग हुए फैंस

ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. वीडियो को अभी तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में सुबह से रात तक के काम को दिखाया गया है. ढिंचैक पूजा के नए गाने के बोल इस प्रकार हैं…
“सुबह उठते हैं हम, ब्रश करते हैं हम
फिर खाते हैं हम, फिर जाते हैं हम
चाय बनाते हैं हम, उसे पीते हैं हम
नहाते हैं हम, फिर तैयार होते हैं हम.”

Also read:  नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो की ओर से बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई, मंगलवार को सुनवाई

 

 

 

 

 

ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) का यह गाना लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है.  ढिंचैक पूजा का गाना ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद वो इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. टीवी का सबसे पॉपुलर शो बिग-बॉस में भी उनको बुलाया गया था. ढिंचैक पूजा ने बिग बॉस में भी गाना बनाया था जिसको ट्विटर पर काफी शेयर किया गया था. बिग बॉस में जाने के बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी. ढिंचैक पूजा साल 2017 में बिग बॉस के सीजन 11 में नजर आईं थी. इसके बाद पूजा कलर्स टीवी के ही शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’  में भी नजर आईं थी.

Also read:  Bigg Boss 14: पहले हफ्ते घर से बेघर होंगी ये कंटेस्टेंट, सीनियर्स ने लिया बड़ा फैसला