English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

DU Admission 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. रामानुजन, PGDAV, किरोड़ीमल, सत्यवती ,हंसराज समेत कई कॉलेज की पहली कटऑफ लिस्ट जारी हो गई है. कोरोनावायरस के कारण एडमिशन की प्रक्रिया इस बार पूरी तरह से ऑनलाइन ही होगी. पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. डीयू में एडमिशन लेने के इच्छुक और योग्य छात्र 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच विश्वविद्यालय के संबंधित कॉलेजों में एडमिशन के लिए कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइटों पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे. पहली कट ऑफ लिस्ट के हिसाब से डीयू में एडमिशन लेने के योग्य छात्र शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

Also read:  ICAI CA Exam 2020 Postponed: ICAI ने स्थगित की सीए की परीक्षा, यहां देखें परीक्षा का नया शेड्यूल

DU Admission 2020: एडमिशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
– कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट, डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट.
– कक्षा 12वीं की मार्कशीट.
– SC/ST/OBC/EWS/CW/KM  सर्टिफिकेट, (यदि आप इसमें से किसी भी कैटेगरी में आते हैं)
– EWS सर्टिफिकेट.
– आय प्रमाण पत्र भी आवश्यक है.

Also read:  अगर समझ न आए किसी सवाल का जवाब तो कैसे लिखें आंसर, UPSC टॉपर प्रतिभा ने बताया

दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्र 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय का नया शैक्षणिक सत्र 18 नवंबर से शुरू होगा और जो उम्मीदवार पहली कट-ऑफ लिस्ट द्वारा निर्धारित क्राइटेरिया को पूरा करते हैं, वे 16 अक्टूबर तक अपनी एडमिशन फीस का भुगतान कर सकते हैं.

Also read:  DU admissions: 31 दिसंबर है UG-PG कोर्सेज की आवेदन की तारीख, यहां पढ़ें डिटेल्स

DU Admission 2020: एडमिशन के लिए ऐसे करें आवेदन
– सबसे पहले डीयू से संबंधित कॉलेजों को चेक करें और कोर्स के हिसाब से पहली कट ऑफ देखें.
– अब अपना कॉलेज और कोर्स सेलेक्ट करें.
– कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करें.
– अब पूछी गई जरूरी जानकारी भरें.
– अब जानकारी को सबमिट कर दें.