English മലയാളം

Blog

Happy Chhath Puja 2020​: छठी मइया का महापर्व छठ पूजा चल रहा है, जिसका समापन 21 नवंबर सुबह सूर्य को अर्घ्य देकर होगा. इस दौरान छठी मइया (Chhath Maiya) का बड़ी धूमधाम से पूजन किया जाता है. नए कपड़ों से लेकर छठ पर्व (Chhath Parv) पर इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्रियों तक तैयार हैं. ठेकुआ और चावल के लड्डू वाला छठी मइया (Chhati Maiya) का प्रसाद का सबको बंट चुका है. वहीं, सभी लोग एक-दूसरे को छठ पूजा (Chhath Puja) की बधाइयां दे रहे हैं. मोबाइल से छठी मइया के मैसेज (Chhathi Maiya Messages) और तस्वीरें भेज कर बधाई दे रहे हैं. आप भी यहां दी जा रही छठ शुभकामनाओं और फोटोज़ को भेज एक-दूसरे को छठ पूजा की बधाई (Happy Chhath Puja) दे सकते हैं.

Also read:  International Day of Older Persons 2020: अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के बारे में आप भी जानिए ये 10 बातें

Chhath Puja 2020 Wishes in Hindi:

एक पूरे साल के बाद
छठ पूजा का दिन आया है
सूर्य देव को नमन कर
हमने इसे धूमधाम से मनाया है
Happy Chhath Puja 2020

छठ पूजा आए बनके उजाले
खुल जाए आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
Happy Chhath Puja 2020

Also read:  मौसम और त्योहार में इन घरेलू उपायों की मदद से अपने सौंदर्य को रखें निखरा-निखरा

खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान
Happy Chhath Puja 2020

इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो
कामयाबी चूमते रहे तेरे कदम हमेशा
छठ पूजा की बहुत बधाई हो
Happy Chhath Puja 2020

रथ पे होके सवार
सूर्य देव आएं आपके द्वार
सुख सम्पति मिले आपको अपार
छठ पर्व की शुभकामनाएं करें स्वीकार
Happy Chhath Puja 2020

Also read:  शीतऋतु में प्रदूषण के स्तर पर निगरानी के लिए दिल्ली में ‘हरित वॉर रूम’’

सदा दूर रहे गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
Happy Chhath Puja 2020

सात घोड़ों की है जिनकी सवारी
न कभी रूकेन कभी देर करें
ऐसे ही हमारे सूर्य देव
आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा
सबको हमारी तरफ से छठ पर्व की शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja 2020