English മലയാളം

Blog

14 नवंबर, शनिवार को दिवाली का पावन पर्व मनाया जाएगा। दिवाली से पहले धनतेरस का पावन पर्व पड़ता है। इस साल 13 नवबंर को धनतेरस का पावन पर्व मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी अपने साथ अमृत का कलश और आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए थे। भगवान धनवंतरी को औषधि का जनक भी कहा जाता है। धनतेरस के दिन खरीदारी करने की भी परंपरा है। लोग सोने-चांदी के आभूषण के साथ ही बर्तन वगैरह भी खरीदते हैं। इसके साथ ही किसी भी तरह का नया सामान लेना धनतेरस के दिन शुभ होता है। धनतेरस के दिन लोग मां लक्ष्मी के साथ ही कुबेर की भी पूजा करते हैं। अपनों को घनतरेस के पावन पर्व की शुभकामनाएं देने के लिए लोग संदेश भी भेजते हैं। आप इस धनतरेस इन आकर्षक वॉलपेपर के जरिए शुभकामना संदेश भेज सकते हैं-:

Also read:  National Youth Day 2021: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर जानिए उनके जीवन से जुड़ी अहम बातें

>खुशियों की सौगात हो,
मां लक्ष्मी का आगाज हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो।
शुभ धनतेरस।

Also read:  World Food Day 2020: जानें क्या है विश्व खाद्य दिवस का इतिहास, थीम और स्वास्थ्य पर प्रभाव

>प्रगति पर आपका कारोबार हो,
घर में सुख शांति का विस्तार हो,
हर संकट का नाश हो ऐसा आपका,
धनतेरस का त्योहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

>धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस ।
धनतेरस की हार्दिक बधाई।

Also read:  Winter Skin Care Tips: सर्दियों में त्वचा को हेल्दी, ग्लोइंग बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

>चांद की चांदनी, बसंत की बहार,
फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार ।
मुबाaरक हो आपको धनतेरस का त्योहार ।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

>दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार ।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।