English മലയാളം

Blog

गुरु नानक जी के जन्मदिन पर विश्वभर में गुरु पर्व (Guru Parv) मनाया जा रहा है. गुरु पर्व को प्रकाश पर्व(Prakash Parv) भी कहा जाता है. इस दिन वाहे-वाहे गुरु जपते हुए प्रभात फेरी निकाली जाती है. शाम के समय लंगर किया जाता है. गुरुद्वारों में शबद-कीर्तन बजते हैं और गुणवाणी का पाठ किया जाता है. इस दिन हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) मनाई जाती है. इन दोनों पर्वों के मौके पर स्कूलों और दफ्तरों की छुट्टियां होती हैं. इसी के साथ लोग एक-दूसरे को फोन के जरिए भी गुरु पर्व (Guru Parv) की बधाई देते हैं. बता दें, गुरु नानक जी(Guru Nanak Ji) सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु थ

Also read:  Unheard Destinations in India: भारत के वो डेस्टिनेशंस, जिनके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा

खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर गुरु नानक जी का हाथ हो
Happy Guru Nanak Jayanti 2020 

लख-लख बधाई हो आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
Happy Guru Nanak Jayanti 2020

Also read:  Guru Tegh Bahadur Quotes: यहां पढ़ें गुरु तेग बहादुर के 10 अनमोल विचार

गुरु नानक जयंती की बधाइयां,
मेरी गुरु नानक देव जी से कामना है की
आपके सारे सपने पूरे हो और आपको एक सुखद जीवन मिले
गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाये रखे
Happy Guru Nanak Jayanti 2020

गुरु नानक देव जी के सदकर्म
हमें सदा दिखाएंगे राह
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे
Happy Guru Nanak Jayanti 2020

वाहे गुरु आशीष रहे सदा
तेरी दया पर चलती जिंदगी मेरी
जब भी आये कोई मुश्किल
तू ही दिखाए मुझको मंजिल
Happy Guru Nanak Jayanti 2020

Also read:  Eye Care Tips: किसी प्रोडक्ट और घरेलू नुस्खे के इस्तेमाल के बिना अपनी आंखों को इस तरह बनाएं खूबसूरत

दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए
बिना गुरु के कोई भी दूसरे किनारे तक नहीं जा सकता है
Happy Guru Nanak Jayanti 2020

सिर पर मेरे हैं गुरु वर का हाथ
है हरपल, हरदम वो मेरे साथ
है विश्वास वही राह दिखाएंगे
मेरे सारे बिगड़े काम बन जाएंगे
Happy Guru Nanak Jayanti 2020