नई दिल्ली:
हम सभी को घर में मंहगी और सुंदर क्रॉकरी (Crockery) रखने का शौक होता है. कांच के बर्तन जितने देखने में सुंदर होते हैं, उतने ही मंहगे होते हैं और उतने ही ज्यादा वे हमारे दिल के करीब होते हैं. हम बहुत संभाल कर उनका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार छोटी सी भूल की वजह से हमारी मंहगी से मंहगी क्रॉकरी भी टूट जाती है, जिससे हमारा पूरा सेट भी खराब हो जाता है. कई बार ऐसा होता है कि जब घर में इस्तेमाल होने वाले क्रॉकरी सेट या फिर चाइना सेट हम इस्तेमाल करने के बाद रातभर के लिए उन्हें गंदा ही छोड़ देते हैं, तुरंत साफ नहीं करते तो धीरे-धीरे उनमें दाग पड़ने लग जाते हैं, जिससे वो बर्तन धोने के बाद भी पुराने और गंदे से लगते हैं. तो आइए आज हम आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए लेकर आए हैं कुछ घरेलू नुस्खे, जिनसे आपकी क्रॉकरी और चाइना सेट(China Set) का दाग बड़ी आसानी से चला जाएगा और आपके बर्तन पहले जैसे नए और चमकदार दिखने लगेंगे…
पानी और डिशवॉशिंग लिक्विड सॉल्यूशन (Water & Dishwashing Liquid Solution)
अगर आपके चाइना सेट और क्रॉकरी पर पड़े हुए निशान बहुत पुराने नहीं है, तो यह घरेलू नुस्खा आपके जरूर काम आएगा. कई बार पानी में काफी देर किसी भी चीज को भिगो के रखने से उसके दाग आसानी से चले जाते हैं.
क्या करना है ?
-पानी से भरा कप लें. इसमें 1 कप डिशवॉशिंग लिक्विड मिलाएं.
-अच्छी तरह से मिलाकर इसे और अपनी क्रॉकरी को एक टब में भिगो दें.
-इसे कुछ घंटों के लिए साबुन के मिश्रण में डूबा रहने दें.
बेकिंग सोडा पेस्ट (Baking Soda Paste)
बेकिंग सोडा अपने कई सारे गुणों के लिए जाना जाता है. जिनमें से इसका एक गुण है, जिद्दी दाग-धब्बों को दूर करना. इसका इस्तेमाल भी आप अपनी क्रॉकरी और चाइना सेट को साफ करने के लिए कर सकते हैं.
क्या करना है ?
-एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा और 2 बड़े चम्मच पानी मिलाएं.
-पेस्ट को गाढ़ा होने दें. अब इस पेस्ट को अपनी क्रॉकरी पर लगाएं, इसे 15-30 मिनट तक लगा रहने दें.
-इसके बाद बर्तन को पानी से धो दें.
बेकिंग सोडा और व्हाइट सिरका सॉल्यूशन (Baking Soda & White Vinegar Solution)
अगर दाग ज्यादा जिद्दी हैं और कई बार धोने के बाद भी साफ नहीं हुए, तो ऐसे जिद्दी दागों को साफ करने के लिए बम बेकिंग सोडा के साथ सफेद सिरका( White Vinegar) भी मिला लेते हैं. इन दोनों के मिक्सचर से आप टाइल्स, फर्श और फर्नीचर पर पड़े जिद्दी से जिद्दी दागों को भी साफ कर सकते हैं.
क्या करना है ?
-एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा, 1 बड़ा चम्मच सफेद सिरका और 1 कप पानी मिलाएं.
-घोल को अच्छी तरह मिलाएं और इसमें क्रॉकरी को कुछ घंटों के लिए भिगो दें.
-इसके बाद इसे पानी से धो दें.
नींबू और गरम पानी (Lemon & Hot Water)
नींबू प्राकृतिक रूप से अम्लीय है और विटामिन सी पोषक तत्वों से भरपूर है. यह एक प्रभावी दाग हटाने वाला फल है. अगर आपकी क्रॉकरी नाजुक है और आप इस पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहते हैं, तो इस नुस्खे को जरूर आजमाएं.
क्या करना है ?
-2-3 कप पानी उबालें और फिर इसे एक टब में डालें.
-एक कप नींबू का रस डालें.
-एक बार जब घोल गुनगुना हो जाए, तो अपने दाग वाली क्रॉकरी को इसमें भिगो दें.
-अंत में नींबू के छिलके को उस दाग पर कुध देर रगड़ें और फिर उन्हें धो डालें
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (Hydrogen Peroxide)
कई चाइना सेट इस निर्देश के साथ आते हैं कि उनके ऊपर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल न किया जाए. ऐसे सेट के लिए आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड सॉल्यूशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या करना है ?
-हाइड्रोजन पेरॉक्साइड घोल का इस्तेमाल करके क्रॉकरी को सीधे धोएं या उसमें भिगों दें.