English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-11-03 141041

अगली गर्मियों में दो महीने की इंटर्नशिप के लिए इंदौर के भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम-आई) के विद्यार्थियों को नियोक्ताओं की ओर से वजीफे की सबसे ऊंची पेशकश छह लाख रुपए के स्तर पर रही है।

 

आईआईएम-आई के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि संस्थान के 26 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब गर्मियों की इंटर्नशिप के बदले दिए जाने वाले वजीफे का आंकड़ा इस स्तर पर पहुंचा है।

Also read:  यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने हाथरस मामले की CBI जांच कराए जाने के दिए आदेश

 

2 महीने के इंटर्नशिप के लिए पेशकश की गई औसतन 2.74 लाख रुपए

अधिकारी के मुताबिक, ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप की प्लेसमेंट प्रक्रिया में आईआईएम-आई के दो प्रमुख पाठ्यक्रमों के कुल 606 विद्यार्थी शामिल हुए है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को दो महीने की इंटर्नशिप के लिए नियोक्ताओं द्वारा औसतन 2.74 लाख रुपए के वजीफे की पेशकश की गई।

Also read:  पहाड़ के रोमांच से लेकर त्योहारों तक: नया 'दुबई के हाइलैंड्स' शीतकालीन अभियान हट्टा में कल से शुरू होगा

2 और 5 साल वाले प्रोग्राम में के छात्रों को मिले है प्लेसमेंट

अधिकारी के अनुसार, प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल होने वालों में आईआईएम-आई के दो वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (एमबीए का समतुल्य पाठ्यक्रम) और पांच साल के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह बैच देशभर के भारतीय प्रबंधन संस्थानों में संख्या के लिहाज से सबसे बड़ा बैच है और इसके विद्यार्थियों की पढ़ाई वर्ष 2024 में खत्म होनी है।

Also read:  राहुल-प्रियंका गांधी से पूछताछ की, पूछताछ के दौरान दिल्ली पुलिस हायर किए थे 100 फोटोग्राफर

कंसल्टिंग क्षेत्र में मिले है ज्यादा इंटर्नशिप

अधिकारी के मुताबिक, आईआईएम-आई के विद्यार्थियों को ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप का मौका देने में देश-विदेश की 140 से ज्यादा कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने बताया कि इंटर्नशिप के सबसे ज्यादा 25 प्रतिशत प्रस्ताव परामर्श (कंसल्टिंग) के क्षेत्र में दिए गए।