English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: Income Tax Return Last Date : कोविड-19 (Covid-19 ) के दौर में लाखों लोग बेरोजगार हो गएया फिर आय कम हो गई. ऐसे में मन में आता है कि आयकर रिटर्न (ITR) भरना भी है कि नहीं. आयकर विशेषज्ञों का कहना है कि हम रिटर्न भरने की अनिवार्यता से बच नहीं सकते हैं

Income Tax Return Last Date : कोविड-19 (Covid-19 ) और लॉकडाउन के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए . व्यवसाय बंद हो गए या फिर आय कम हो गई. ऐसे में मन में आता है कि आयकर रिटर्न (ITR) भरना भी है कि नहीं. आयकर विशेषज्ञों का कहना है कि तमाम मुश्किल हालातों से गुजरने के बावजूद हम रिटर्न भरने की अनिवार्यता से बच नहीं सकते हैं अगर आप TDS समेत इन शर्तों के दायरे में आते हैं.

Also read:  Sensex Nifty Today: आज लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, 46000 के नीचे सेंसेक्स, 50 अंक लुढ़का निफ्टी

1.    न्यूनतम कर योग्य आय—
आपकी सालाना न्यूनतम कर योग्य आय जो कि 250000 रुपये है या से अधिक है

2.    TDS कटा हो तो
अगर हमारी आय 2,50, 000 रुपये से कम भी है परंतु हमारे वेतन से या अन्य आय से यदि कोई स्रोत पर कर  टीडीएस (TDS) कटौती हुयी है तो उसका रिफंड पाने के लिए भी ऐसा जरूरी है.

Also read:  गुरुवार को शेयर बाजार में उछाल, 629 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

3. साल का बिजली बिल एक लाख से ज्यादा हो
आयकर की धारा 139(1) के नियम 7 के तहत यदि आपकी इनकम  न्यूनतम कर योग्य आय से कम भी है और टीडीएस भी नहीं कटा है तो भी आईटीआर अनिवार्य रूप से भरना होगा अगर आपने वित्तीय वर्ष 2019-20 के तहत..
(ए) एक या एक से अधिक चालू खाते में कुल नकद राशि एक करोड से अधिक जमा कराई है.
(बी ) अगर आपने विदेश यात्रा (Foreign Trip) में दो लाख से अधिक का खर्च किया है.
(सी) आपने साल में एक लाख से अधिक बिजली के बिल का भुगतान किया हो.

Also read:  कहां हैं अलीबाबा के मालिक जैक मा? चीन के सरकारी अखबार ने दिया संकेत

30 नवंबर अंतिम तिथि
वेतनभोगी कर्मचारियों और व्यावसायिक आय वालों के लिए आईटीआर की अंतिम तिथि (Income Tax Return Last Date) 31 जुलाई से 30 नवंबर 2020 कर दी गई थी. फिर भी बड़ी संख्या में लोगों ने अभी तक आईटीआर दाखिल नहीं किया है. चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) और आयकर विशेषज्ञ कैलाश गोदुका ने ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब दिए हैं.