English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

Coronavirus in India:  बुधवार को एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले 50 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 54,044 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 76,51,107 दर्ज की गई है. वहीं इस दौरान 717 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 1,15,914 पर पहुंच गई है. बता दें कि मंगलावर को कोरोना के मरीज 50 हजार के नीचे दर्ज किए गए थे. राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ है और अब यह 88.81 फीसदी है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.51 फीसदी है. पॉजिटिविटी रेट में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है लेकिन यह अभी भी 5 फीसदी से नीचे 4.98% पर है तो वहीं 7,40,090 मरीज एक्टिव स्टेज में हैं.

Also read:  देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 75 लाख के पार, 19 जुलाई के बाद सबसे कम मौतें

पिछले 265 दिनों में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 76 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे.

Also read:  कोरोना: पिछले 24 घंटे में मिले 27071 नए मरीज, IIT मद्रास के छात्रावास में सभी छात्रों का होगा टेस्ट

राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, संक्रमित होने वाले लोगों से ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 61,775 मरीज इस खतरनाक वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं, वहीं अब तक कुल 67,95,103 मरीज कोविड-19 वायरस को हराकर ठीक हो चुके हैं.