English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-02-19 134107

आईपीएल 2022 में इस बार दो नई टीम खिलेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स इनमें से एक टीम है। इस टीम के कप्तान केएल राहुल होंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी टीम की ओर से पहला बल्ला गिफ्ट के तौर पर दिया है।

 

टीम के मालिक संजीव गोयनका और टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने टीम का पहला बल्ला योगी आदित्यनाथ को दिखाया।

लखनऊ ने गौतम गंभीर को टीम का मेंटर नियुक्त किया है और साथी ही एंडी फ्लावर को मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. वहीं पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया है. मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, मनन वोहरा को टीम के साथ जोड़ा है।

Also read:  सीएम शिंदे बीजेपी से चल रहे नाराज, सीएम पद से हो सकती है छुट्टी

इससे पहले लखनऊ ने ड्राफ्ट के जरिए केएल राहुल, मार्कस स्टोयनिस और रवि बिश्नोई को अपनी टीम में शामिल किया था. लखनऊ की टीम के मालिक बिजनेसमैन संजीव गोयनका हैं।

Also read:  IPL 2020: सूर्यकुमार यादव की पारी देख गद्गद हुए गौतम गंभीर, ट्वीट कर बोेले- 'याद रखना इस नाम को..'