English മലയാളം

Blog

MADHURI

 

नई दिल्ली: 

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जितना अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, उतना ही वो अपनी बेहतरीन डांस एक्सप्रेशन के लिए भी पहचान रखती हैं. माधुरी दीक्षित इन दिनों अपने डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रही हैं. फैन्स उनके डांस को देख सरप्राइज रह जाते हैं. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का एक और डांस वीडियो खूब धूम मचा रहा है. वीडियो में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Dance) अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘माई नी माई’ (Mai ni Mai) पर जोरदार डांस कर रही हैं.

Also read:  पीपीई किट पहनकर डॉक्टर ने 'घुंघरू टूट गए' पर किया ब्रेक डांस, Video शेयर कर ऋतिक रोशन बोले- मैं इनसे डांस सीखूंगा...

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के इस वीडियो को उनके यूट्यूब चैनल पर ‘डांस विद माधुरी’ पर शेयर किया गया है. वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 1 करोड़ 62 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख फैन्स उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं.

Also read:  महामारी के बीच बेटी इरा के साथ सिनेमाघर में फिल्म देखने पहुंचे आमिर खान, वायरल हुई तस्वीरें

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बीते साल कलंक और टोटल धमाल में नजर आई थीं. माधुरी दीक्षित रियलिटी टीवी शो पर बतौर जज वापसी करने वाली हैं. रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के नए सीजन में वह नजर आएंगी. क्वारंटीन अवधि को ध्यान में रखते हुए उन्होंने डांस के प्रति उत्साही लोगों से अपने घरों के किसी भी कोने को चुनने और फिर अपनी डांस प्रतिभा दिखाने के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड करने का आग्रह किया है. माधुरी दीक्षित आने वाले दिनों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएं

Also read:  Dhanashree दुबई में युजवेंद्र चहल के साथ Beach पर एंजॉय करती आईं नजर, फैंस बोले- ब्रो बस इस बार जीत जाओ फिर...