राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party, NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने अपनी पार्टी के लिए बड़ा कदम उठाया है।
NCP के जनरल सेक्रेटरी प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष शरद पवार ने तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के सभी विभागों व प्रकोष्ठों को भंग करने का फैसला लिया है। NCP के इस फैसले की पुष्टि करते हुए प्रफुल्ल पटेल ने माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट ट्विवटर पर कहा कि NCP प्रमुख की मंजूरी के बाद यह बड़ा निर्णय हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, यह फैसला हाल में महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार (MVA) के गिरने के बाद लिया गया है। इसके तहत अब NCP का पुनर्गठन करने का मकसद है। बता दें कि MVA सरकार में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी शामिल थी। NCP शिवसेना की अगुवाई में बनी सरकार के लिए अहम हिस्सा थी जो जून के अंत में उद्धव ठाकरे के शिवसेना खेमे में हुई बगावत के काद गिर गई। इस बगावती तेवर की शुरुआत एकनाथ शिंदे ने की थी जो अब राज्य के मुख्यमंत्री हैं।