English മലയാളം

Blog

NEET 2020

नई दिल्ली: 

NTA NEET Result 2020 Declared: नीट 2020 परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट परीक्षा 2020 का रिजल्ट (NEET Result 2020) जारी कर दिया है. नीट परीक्षा के उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट  ntaneet.nic.in पर चेक कर सकते हैं. नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन की जरूरत पड़ेगी. नीट का रिजल्ट 13 सितंबर और 14 अक्टूबर को आयोजित हुई दोनों चरण की परीक्षाओं के लिए जारी किया गया है.

Also read:  होई कोर्ट ने CBSE से कहा- 10वीं और 12वीं के छात्रों को मार्कशीट में नाम बदलने की दें अनुमति

NEET Result 2020: उम्मीदवार ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

नीट 2020 परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.
– इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद नीट एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन डालकर सबमिट करें.
– नीट 2020 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
– अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.

Also read:  CBSE की स्कॉलरशिप पाने का अब भी है मौका, एक बार फिर बढ़ा आवेदन का समय

NEET काउंसलिंग 2020

NEET काउंसलिंग 2020 पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. NEET 2020 के परिणाम के आधार पर, NEET कट-ऑफ 2020 वाले उम्मीदवार 80,005 MBBS कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे. 26,949 BDS, 52,720 AYUSH और भारत में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में 525 BVSc और AH सीटें हैं. 15 एम्स और दो JIPMER इंस्टीट्यूट NEET 2020 के परिणाम के आधार पर एडमिशन देंगे.

NEET 2020 का रिजल्ट कब तक होगा मान्य?
NEET 2020 का परिणाम तीन साल की अवधि के लिए मान्य होगा और NEET की परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.ac.in पर तीन महीने तक उपलब्ध रहेगा. उम्मीदवार अपना NEET 2020 का रिजल्ट ntaneet.nic.in से 14 जनवरी 2021 तक डाउनलोड कर सकेंगे.

Also read:  UPSC: प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे गए थे ये सवाल, जानें- कौनसा सेक्शन था आसान, पढ़ें एनालिसिस

 

कैसे थे पिछले साल के रिजल्ट

NEET Result 2019 नीट परीक्षा के परिणाम की घोषणा 5 जून को की गई थी, जिसमें राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने 99.9999291 पर्सेंटाइल और 701 अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक (AIR 1) हासिल की थी.