English മലയാളം

Blog

n3866985361652669532552c53a8e0547159e6bf13ee770de2b95442328179c75f23c178f901945ace55e12

पीएम मोदी आज नेपाल दौरे पर हैं। वहीं नेपाल से लौटने के बाद प्रधानमंत्री आज सीएम योगी के आवास पर आयोजत डिनर पार्टी में भी शामिल होंगे। इस दौरान योगी सरकार के सभी 52 मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी (PM Modi) आज मिशन नेपाल (Nepal) पर जा रहे हैं। जहां वो बुद्ध की जन्मस्थली जाएंगे और नेपाल के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। पीएम मोदी का ये दोरा दोनों देशों की दोस्ती के लिए काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी नेपाल से लौटने के बाद सीधे लखनऊ (Lucknow) जाएंगे। जहां वो सीएम योगी (CM Yogi) के साथ डिनर करेंगे, जिसके लिए योगी सरकार ने काफी तैयारियां कर रखी हैं।

Also read:  भारत के स्टील मैन", जमशेद जे ईरानी का निधन, 2011 में टाटा से रिटायर हुए

सीएम योगी के आवास पर आज डिनर करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी सीएम योगी के आवास पर होने वाली डिनर पार्टी में शामिल होंगे। योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार सीएम बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार उनके आवास पर जा रहे हैं। पीएम मोदी के लिए आयोजित इस डिनर में सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम शामिल होंगे। इसके साथ ही योगी सरकार के सभी 52 मंत्री मौजूद रहेंगे।

Also read:  नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने और एक समृद्ध देश होने के बावजूद इसकी जनसंख्या गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, जातिवाद, अस्पृश्यता और महंगाई का सामना कर रही

डिनर पॉलिटिक्स के जरिए मिशन 2024 की तैयारियों का खींचा जाएगा खाका

मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली इस डिनर पॉलिटिक्स के जरिए मिशन 2024 की तैयारियों का खाका भी खींचा जाएगा। पीएम मोदी योगी मंत्रिमंडल को शासन चलाने का मंत्र देंगे। पीएम लोक कल्याणकारी नीतियों की चर्चा भी करेंगे। इस दौरान यूपी सरकार के कामकाज पर विस्तार से चर्चा होगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मंत्रियों के साथ पीएम मोदी 3 घंटे तक बातचीत करेंगे।

Also read:  गुजरात में बीजेपी पर बरसे केजरीवाल, कहा- आदिवासी आबादी का एक हिस्सा है, स्कूलों की स्थिति वास्तव में खराब

मंत्रियों को अपनी बात रखने के लिए 3 मिनट का समय दिया जाएगा

मंत्रियों को अपनी बात रखने के लिए 3-3 मिनट का समय मिलेगा। सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम भी अपनी बात रखेंगे। जून 2017 के बाद ये दूसरा मौका है जब पीएम मोदी सीएम योगी के घर डिनर पर जा रहे हैं। ऐसे में लखनऊ में जगह-जगह होर्डिंग और पोस्टर लगा दिए गए हैं।